गोवर्धन पूजा’ के साथ श्री जगदीश्वर धाम में `अन्नकूट पर्व’ मनाया गया, श्री जगदीश्वर धाम में अन्नकूट के साथ पूजे गए गोवर्धन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव मनाने की परंपरा है। प्रतिपदा बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव नगर में आनंद के साथ मनाया गया। गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृतियां बनाई गई और श्री कृष्ण के गोवर्धन स्वरूप की पूजा की गई। मंदिरो में भगवान श्री कृष्ण को विविध व्यंजनों के साथ 56 भोग लगाए गए,नगर में स्थित श्री जगदीश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर में गोबर के गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई भगवान श्री कृष्ण को अन्नकूट महोत्सव के साथ 56 भोग लगाया गया इसके बाद भक्तों के द्वारा गोवर्धन की परिक्रमा की गई तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण की आरती कर अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया।

नगर पुरोहित पंडित मनीष पाठक ने बताया कि सनातन धर्म में मान्यता है कि द्वापर युग में जब इंद्रदेव के कोप से ब्रज में भारी वर्षा होने लगी थी तब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर भक्तों की रक्षा की थी तभी से इस दिन गोवर्धन पूजा प्रारंभ हुई थी।अर्थात भक्तगण गोवर्धन पर्वत के आकर को गोबर से बनाकर गौ माता की पूजा करते हैं।और साथ ही अन्नकूट के 56 भोग के दर्शन करा कर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाते हैं।यह परंपरा प्रतिवर्षानुसार श्री जगदीश्वर धाम में संपन्न की जाती है। क्यों होता हैं गौ पूजन: पंडित दीपेश पाठक ने बताया कि गौ पूजन करने के पीछे धारणा यह है कि इससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती हैं और यह पर्व गोधन के महत्व को दर्शाता है

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मंदिर परिसर तथा मेला स्थल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, बारह खंभा मेला की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक,सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश इछावर के ग्राम देवपुरा में आगामी 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाला बारह खंबा मेला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। इस मेले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री बालागुरु के. एवं

एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मेले के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरु के. एवं एसपी श्री शुक्ला ने मंदिर परिसर तथा बारह खंभा मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि मेले में लगने वाले झूलों की मजबूती की जांच पहले ही कर ली जाए ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने मेला क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित

अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मेला क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की जाए और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में छोटी दीपावली के पावन अवसर पर यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जल उपलब्ध कराने के लिए स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डेवलर्स प्राइवेट लि. सेमरादांगी सीहोर की ओर से दांगी परिवार से सनातन धर्म से प्रेरित होकर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को विठलेश सेवा समिति को पांच टैंकर प्रदान किए है। इस मौके पर

समाजसेवी अनिल सिंह, राजेश सिंह और अरविन्द सिंह दांगी परिवार ने कहाकि उनकी माता श्री लंबे समय से एक लोटा जल भगवान शिव को अर्पित करती आ रही है। जिसके कारण आज उनके परिवार में एकजुटता के साथ-साथ सुख-समृद्धि का वास हो रहा है। हम सभी ने यहां पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने दांगी परिवार की इस पहल और सहयोग के लिए कहाकि पीने की पानी की समस्या भी दूर होगी। यह दान भक्तों को प्यास बुझाने के लिए साफ और ठंडा पानी उपलब्ध कराता है।

इस तरह के दान से व्यक्ति को संतुष्टि और खुशी मिलती है और यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति को पेयजल के लिए सौंपे गए टैंकरों के बारे में रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि यहां पर गौशाला भी है, इसके अलावा गुरु पूर्णिमा, रुद्राक्ष महोत्सव, कांवड यात्रा सहित अन्य भव्य आयोजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। इसके लिए टैंकर प्रदान किए है। इसके अलावा उन्होंने कहाकि आगामी दिनों में पेयजल के लिए समय-समय पर टैंकरों सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए लगाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top