जिला सीहोर में नव चयनित आरक्षकों ने दी ज्वॉइनिंग, पुलिस अधीक्षक ने दिए ज्वॉइनिंग प्रमाण पत्र

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला सीहोर में आरक्षक पद पर नव चयनित कुल 55 आरक्षक आवंटित हुए जिसमें से कुल 48 नव नियुक्त आरक्षक क्रमशः 32 पुरुष एवं 16 महिला शामिल है,ने विधिवत रूप से नव नियुक्ति पर पुलिस लाइन सीहोर में ज्वॉइनिंग दी । ➡️सभी 48 नव नियुक्त आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में उपस्थित हुए जहां पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया एवं विभाग में जॉइनिंग हेतु स्वागत किया गया । तदोपरांत  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सभी को ज्वॉइनिंग प्रमाण पत्र दिए गए । ✅इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी नव आरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण, पुलिसिंग, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, तकनीकी  विषय जैसे सीसीटीएनएस, ई- विवेचना, ई- साक्ष्य,साइबर आदि

विषयाें को गंभीरता से सीखने  हेतु बताया गया ताकि एक मॉडल और स्मार्ट पुलिस फोर्स का निर्माण किया जा सके । ✅इसके अतिरिक्त जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ सेवा करने एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से दक्ष रहने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा का अर्थ सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि आमजन में विश्वास बनाए रखना भी है। ➡️नव नियुक्त आरक्षकों को  प्रशिक्षण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहाँ वे कानून, अनुशासन एवं आधुनिक पुलिसिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेंद्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय भिरे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- चेक अनादरण के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आष्टा नदीम जावेद खान ने अभियुक्त दौलत सिंह निमोनिया पुत्र श्री रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम शोभा खेड़ी को 3 माह का सश्रम कारावास एवं चेक राशि 10 लाख रुपए एवं प्रतिकर राशी नब्बे हजार दिलाए जाने का आदेश पारित किया। परिवादी की ओर से अधिवक्ता जय सिंह मेवाडा सेंधौ खेड़ी एवं कुंदन परमाल ग्राम भंवरा ने बताया कि दौलत सिंह निमोनिया पुत्र रघुनाथ सिंह द्वारा परिवादी आकाश ठाकुर पुत्र चंदन सिंह ठाकुर निवासी सुभाष नगर आष्टा से 10 लाख रुपए उधार स्वरूप प्राप्त किए थे। जिसकी आदयगी के एवज में अभियुक्त ने अपनी बैंक का एक चेक राशि 10 लाख रुपए का परिवादी को प्रदान किया था।

परिवादी द्वारा अपने खाते में लगाए जाने पर चेक अनादृत हो गया था। चेक अनादृत होने पर परिवादी ने अपने अधिवक्ता जय सिंह मेवाडा एवं कुंदन परमाल के माध्यम से माननीय न्यायालय में अभियुक्त विरूद्ध धारा 138 पराक्रम लिखित अधिनियम का परिवाद प्रस्तुत किया था । माननीय न्यायालय ने पारिवादी का मामला प्रमाणित मानकर अभियुक्त दौलत सिंह निमोनिया पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम शोभा खेड़ी को 3 माह का साश्रम कारावास एवं चेक की राशि 10 लाख रुपए एवं प्रतिकर राशि 90000 रुपए परिवादी को दिलाए जाने का निर्णय पारित किया ह पारिवादी की ओर से अधिवक्ता जयसिंह मेवाड़ा एवं अधिवक्ता कुंदन परमाल ने पैरवी की थी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हरियाली महोत्सव पर होगा वृक्षारोपण- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2025 को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई- 1- मानसून की तैयारी हेतु निम्न निर्देश दिये गये- एडवाइजरी पृथक से जारी की गई। यातायात संबंधी सावधानियॉ- ➡️वाहन की सर्विसिंग, वाहन के ब्रेक, टायरों की जांच, वाइपर की जांच, लाईटस चालू हो, धीमी गति में चले, सुरक्षित दूरी बनाये,

जल भराव की स्थिति में पुल, पुलिया पर वाहन न चलाये, ओव्हर स्पीडिंग ना करें, यातायात नियमों का पालन करें । *अन्य सावधानियॉ-*  ➡️प्रतिबंधित पुल, पुलिया, पोखर, झरने एवं रपटों पर न जाये, बिजली के खंम्बों से दूर रहे, पेड के नीचे न खड़े हो, आपातकालीन स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें । 2- *हरियाली महोत्सव पर वृक्षारोपण* – ✅शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई से मध्य सभी इकाईयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, इस दिशा में सभी अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुये जनमानस को भी जागरूक करने के

निर्देश दिये गये । 3- *त्यौहारों की तैयारी  को दृष्टिगत रखते हुये*- ✅मोहर्रम की तैयारी हेतु, रूट व्यवस्था देखना, सभी स्थानों पर व्यवस्था लगाने, प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित करने, तथा इनके वॉलेंटीयर तैयार करवाकर आवश्यकता अनुसार उपयोग लेने के निर्देश दिये गये । ✅ सावन में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । 4- *गुरू पूर्णिमा महोत्सव:-* ✅ कुबरेश्वरधाम में आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, बारिश को देखते हुये

आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । 5- *सी.एम. हेल्प लाईन:-* ✅ सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें  एवं आगामी रेकिंग को देखते हुये विशेष तौर से जो लम्बे समय से लंबित शिकायते हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें, आवश्यकता अुनसार निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रभारी जिला विशेष शाखा भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!