आष्टा में आयोजित रोजगार मेले में 188 आवेदकों का प्राथमिक चयन, आष्टा विधायक ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, रोजगार मेले के लिए 233 आवेदकों ने कराया पंजीयन

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार उद्योग केंद्र एवं शासकीय महिला आईटीआई द्वारा आष्टा स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री इंजिनियर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 10 कंपनियों द्वारा 188 आवेदकों का इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रानिक्स मशीन, अप्रेंटिसशिप टेनी असिस्टेंट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज लोन आफिसर, फिल्ड ऑफिसर, डिप्टी मेनेजर, सुपरवाईजर स्टोर मेनेजर, टेली कॉलिंग एवं टीचर के पदों पर प्राथमिक रूप से चयन किया गया हैं। इस रोजगार मेले में कुल 233 आवेदकों ने पंजीयन कराया। रोजगार मेले में जिला व्यापार उद्योग केंद्र एवं स्वरोजगार विभागों द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 06 लाख 50 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्रा.लि. नोएडा द्वारा 23 आवेदकों, यशस्वी ग्रुप द्वारा 36 आवेदकों, महिंद्रा आटो एचआर डिपार्टमेंट कानपुर द्वारा 38 आवेदकों, एनआईआईटी भोपाल द्वारा 04 आवेदकों, श्री गणेशा मेनपावर सिर्विसेस द्वारा 03 आवेदकों, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस द्वारा 15 आवेदकों, एचडीएफसी बैंक मणिपाल एकेडमी द्वारा 06 आवेदकों, हिन्दुस्तान आटो स्केयर पार्ट्स द्वारा 13 आवेदकों, आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा 07 आवेदकों, फीडम एम्प्लॉयबिलिटी द्वारा 44 आवेदकों का प्राथमिक रूप चयन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, एलडीएम श्री अरूण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041-कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रगति को बढ़ाने और इस कार्य के प्रचार-प्रसार के लिए सभी कृषि भूधारी जनप्रतिनिधियों का फार्मर आईडी तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत कृषि भूधारी केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, संसद सदस्य, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य आदि की फार्मर आईडी तैयार की जाएगी।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि ऐसा करते समय जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के महत्व और लाभ के सम्बन्ध में अवगत भी कराया जाए, जिससे डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण और फार्मर रजिस्ट्री के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता हो सके और शत-प्रतिशत फार्मर आईडी पंजीयन के बारे में सभी को प्रेरित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि कार्य संपादित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!