एस्ट्रो वर्ल्ड मुंबई द्वारा सम्मानित हुए आष्टा के प्रसिद्ध हस्त्रेखाविद आचार्य अमित तिवारी- “ज्योतिष केवल भविष्य बताने की विद्या नहीं, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने का विज्ञान है, आचार्य अमित तिवारी

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– ज्योतिष जगत की प्रतिष्ठित संस्था एस्ट्रो वर्ल्ड मुंबई द्वारा आयोजित “ज्योतिष महा सम्मेलन 2025” में देशभर के नामी विद्वान ज्योतिषाचार्यों का संगम देखने को मिला। इस भव्य आयोजन में आष्टा के प्रसिद्ध हस्त्रेखाविद ज्योतिष विशेषज्ञ आचार्य अमित तिवारी को उनकी विशिष्ट सेवाओं और योगदान के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री मंदिराक्षी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की साथ ही संस्था की प्रमुख सिराज जोंधाले भी उपस्थित रही ।

उन्होंने मंच पर आचार्य अमित तिवारी को सम्मानित करते हुए कहा कि, “ज्योतिष केवल भविष्य बताने की विद्या नहीं, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने का विज्ञान है, और आचार्य अमित तिवारी जैसे विद्वान इस विद्या की गरिमा को निरंतर ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं।” आचार्य अमित तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हस्तरेखा विज्ञान केवल भविष्य की झलक नहीं दिखाता, बल्कि यह व्यक्ति के कर्म, स्वभाव और जीवन की दिशा का दर्पण है। जब व्यक्ति अपने कर्मों को सही दिशा में ले जाता है, तभी भाग्य उसके अनुरूप बनता है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए ज्योतिष एक अध्यात्मिक साधना है, जो व्यक्ति को आत्मज्ञान की ओर प्रेरित करती है।

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए ज्योतिषाचार्यों, हस्तरेखा विशेषज्ञों, वास्तुशास्त्रियों और अंकशास्त्रियों ने भी अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में ‘आधुनिक युग में ज्योतिष की भूमिका’ विषय पर एक विशेष परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें आचार्य अमित तिवारी के विचारों को विशेष सराहना मिली।आचार्य तिवारी ने बताया कि आज के समय में ज्योतिष को नए दृष्टिकोण से समझने की आवश्यकता है। यह केवल ग्रह-नक्षत्रों की गणना भर नहीं, बल्कि मानव जीवन के गूढ़ रहस्यों को जानने का माध्यम है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब व्यक्ति अपनी जन्मकुंडली और हस्तरेखाओं को सही रूप से समझता है, तो जीवन की कठिनाइयाँ सरल होती चली जाती हैं।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने आचार्य अमित तिवारी को “ज्योतिष गौरव सम्मान” प्रदान किया। उपस्थित विद्वानों और गणमान्य व्यक्तियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य अमित तिवारी ने हस्त्रेखाविद की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह सम्मान न केवल मेरा है बल्कि उन सभी साधकों का है जो ज्योतिष को विज्ञान और अध्यात्म दोनों दृष्टियों से अपनाकर समाज के कल्याण में योगदान दे रहे हैं।” इस प्रकार यह आयोजन न केवल ज्योतिष जगत के लिए एक प्रेरक मंच सिद्ध हुआ, बल्कि इसने यह भी सिद्ध किया कि भारतीय परंपरा की यह प्राचीन विद्या आज भी जीवन के हर क्षेत्र में प्रकाश फैलाने का कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top