
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में दिसंबर माह में होने जा रहे मानस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु श्री भूरू मुकाती को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया। ओल्ड यंग मेन ग्रुप के किरण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप ने मानस सम्मेलन के अध्यक्ष भूरू मुकाती का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी, मोहनसिंह अजनोदिया जी ने मंत्रों का वाचन करते हुए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, भूरू मुकाती का फूलों की माला से स्वागत कचरू सेठ, हेमंत सोनी, किरण कुमार शर्मा, मानस भवन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कमरिया, मनीष डोगरे ने मुंह मीठा कराकर मिठाई वितरित की ही, मानस सम्मेलन अध्यक्ष भूरू मुकाती को ओल्ड यंग मेन ग्रुप के सभी सदस्यों ने सम्मेलन में पूर्ण सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन किरण कुमार शर्मा ने किया। अंत में आभार मनीष डोगरे ने व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने आष्टा कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भावांतर योजना के पंजीयन की कार्रवाई देखी और योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सोयाबीन उत्पादक किसानों का भावांतर योजना में पंजीयन कराना सुनिश्चित कराएं, कोई भी किसान भावांतर योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी प्रांगण के प्रवेश द्वार पर संचालित किए जा रहे

हेल्प डेस्क का अवलोकन किया और तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों की तत्परता से सहायता की जाए। उन्होंने उस काउंटर का भी निरीक्षण किया जहां से किसानों को प्रवेश पर्चियां प्राप्त होंगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर को जानकारी दी गई कि पंजीकृत और अपंजीकृत किसानों की एक ही लाइन के लिए एक ही काउंटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोयाबीन के अतिरिक्त अन्य कृषि उपज के लिए कृषक विश्रामगृह में अलग से कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है। ताकि किसान कृषक विश्रामगृह से प्रवेश पर्ची प्राप्त कर सके। इसके बाद अपर कलेक्टर

श्री सिंह ने नीलाम शेड में जाकर कैमरो और सफाई की अन्य व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी परिसर में साफ-सफाई, व्यवस्थापन और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंडी परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त रखीं जाएं। उन्होंने कहा कि मंडी की प्रक्रियाओं को अधिक कुशल, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव श्री नरेंद्र मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में पढ़ाया अर्थशास्त्र। तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने शासकीय लाइब्रेरी में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र पढ़ाया। इसी दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम सभी को मोबाइल का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए और हमें जागरूक रहना चाहिए क्योंकि हमारी जागरूकता से ही हमारे समाज में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में जागरूकता बढ़ाने के लिए नित नए काम करने चाहिए।

जैसे कि किसी भी दुकान से सामग्री खरीदते समय दुकानदार से रसीद अवश्य लें। क्लास में उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय आय पर विस्तार से चर्चा की और राष्ट्रीय आय को समझाते हुए जीडीपी, एनडीपी, जीएनपी और एनएनपी जैसे विभिन्न बिंदुओं को विस्तारपूर्वक सरल भाषा में समझाया। उल्लेखनीय है कि आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा यह कोचिंग निशुल्क संचालित की जा रही है, कोंचिंग से जुड़ने के लिए जरूरतमंद अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8225060993 एवं 9630226814 पर संपर्क कर सकते हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे 1541 करोड की राशि, 559 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड की राशि का अंतरण करेंगे। मेला ग्रांउड पर आयोजित कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण तथा विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौपेंगे 30 करोड से अधिक सीसीएल राशि का चैक-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक सौपेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में खाद बीज के सुचारू वितरण सुनिश्चित करने और कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से सभी विकासखंडों में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद-बीज विक्रय केंद्रों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में इछावर एसडीएम श्री जमील खान द्वारा इछावर क्षेत्र के तथा तहसीलदार डॉ अमित सिंह द्वारा सीहोर क्षेत्र के अनेक खाद-बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने उपलब्ध स्टॉक, वितरण पंजी, बिक्री मूल्य एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर एवं निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही खाद वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए। ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों द्वारा भी जिले के अनेक उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
