

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत आष्टा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन टाले, अनुविभागीय अधिकारी अमलकर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मुखर्जी मैदान पर पौधारोपण के तहत लगभग एक दर्जन पोधो आम ,नीम,पीपल जामुन ,बांस का रोपण किया गया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री टाले,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस

श्री अमलकर एवम अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा वहां पर आमी पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओ का उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे बातचीत भी sdm साहब ने कहा आप लोगो को देख कर मुझे बहुत खुशी हुई आप लोग ऐसे ही मेहनत और लगन से तैयारी करे आपको सफलता अवश्य मिलेगी मुझ से आपको जैसी मदद चाहिए मुझ से जितना हो सकेगा में व्यक्ति गक्त रूप आपकी मदद करूँगा. एसडीओपी अमलकर जी ने भी युवाओ का हौसला बढ़ाया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी ने युवाओ को सम्भोधित करते हुए कहा कि में जिस दिन से इस पद पर बैठा हूँ

इस मैदान की बेहतरी के लिए प्रयास किये है आगे भी करता रहूंगा हमने मैदान पर पहले भी ढेरो पौधे लगाए है आगे भी लगाते रहेंगे एक पेड़ माँ के नाम अभियान सरकार द्वारा जो चलाया जा रहा है उसका उद्देश्य ग्रीन भारत क्लीन भारत करना है आप सभी से भी निवेदन की आप लोग भी अपने आस पास सफाई रखे और पौधे लगाकर इस अभियान में अपना योगदान दे इस अवसर पर आर्मी रिटायर सैनिक श्री जगदीश मेवाडा कुशल पाल लाला हरित मुकाती मनीष किलोडिया और आर्मी ,पुलिस ,नेवी की तैयारी युवक और युवतियां भी उपस्तिथ रही उंन्होने भी सभी उपस्तिथ अतिथियों के साथ पौधारोपण किया







