भागवत कथा का छठा दिवस- भागवत कथा के छठे दिन रुक्मणी विवाह सम्पन्न हुआ

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत 20 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव अलीपुर जगदीश मंदिर से आनंद धाम बुधवारा स्तिथ मौसी के घर पहुचने का सिलसिला सतत जारी है । पंडित गजेंद्र शास्त्री धर्माधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी आनंद धाम बुधवारा पर भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा के साथ अपनी मौसी के घर आनन्द धाम पधारे हैं । भगवान के पधारने पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजित किया गया है । आज कथा के छठे दिन कथा व्यास पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने कथा के माध्यम से महारास लीला,रुक्मणी हरण,मथुरा गमन, कंस वध आदि कथाओं का विस्तार से वर्णन किया ।

आनन्द धाम पर भागवत जी 28 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हो रही है । पंडित भवानी शंकर शर्मा ने सभी भागवत प्रेमियों,भक्तगणों से अपील की है कि आप सभी भक्तगण सापरिवार सादर आमंत्रित है । आज छठे दिन भागवत कथा में संतोष शर्मा (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) ,जुगल किशोर मालवीय अध्यक्ष जगदीश मंदिर, जीतमल बागवान, जगदीश पाटीदार, पं0 किशोर तिवारी,आनंद शर्मा,अनुराग शर्मा, दीपक सेन,क्षमा शर्मा,गोपाल ताम्रकार,प्रीति कमलेश ताम्रकार, सरकार परिवार, राधेश्याम नायक, राधा महेंद्र शर्मा उमेश ताम्रकार,रमा गजेंद्र शर्मा, शिव श्री वादी, ज्ञान सिंह ठाकुर, पंडित भवानी शंकर शर्मा , शीला कन्हैया लाल शर्मा बृजेंद्र बाबू शर्मा उमा चंद्रशेखर शर्मा, मुन मुन, गोपाल सोनी, बृजमोहन सोनी, दीपेश गोतम , पं0किशोर तिवारी, रानू मृत्युंजय शर्मा इंदौर, चद्रेश ज्ञानेंद्र मुदगल, हेमराज कुशवाहा, सनातन देव शर्मा, मनीषा मेवाड़ा सहित सभी महिला मंडल एवं सभी भक्तगणों द्वारा कथा का श्रवण किया गया ।

➡️दिनांक 03.07.2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों की वर्चुअल मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
📍 *बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर की गई:-*

➡️ *आगामी त्यौहारों पर तैयारी*

✅ *मोहर्रम*:- पर सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने,सभी आवश्यक सूचना एकत्रित करना, प्रमुख लोगों के साथ बैठक करना तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर वालेंटियर तैयार करना।
✅ *सावन माह में*:सावन सोमवार में सभी मंदिरों पर व्यवस्थाये, धार्मिक स्थालो पर लगातार आवश्यक निगरानी रखना, देखरेख करना।
✅ *कावड़ यात्री* के लिए मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करना ताकि को दुर्घटना न हो ।


✅ *गुरु पूर्णिमा* दिनांक 5 से 10 जुलाई तक कुबेरश्वर धाम में आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, आयोजकों के साथ बैठक संपादित करना, वालेंटियर तैयार करना।

➡️ *अन्य कानून व्यवस्थाएं ड्यूटी, अवैध गतिविधियो जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश, जुआ,सट्टा पर विशेष निगाह रखने एवं अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान -प्रदान करने तथा जो भी सूचनायें प्राप्त होती हैं उनको अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।*

📍 *इसके अतिरिक्त*:-

✅ विगत वर्षो में घटित विवादों में शामिल व्यक्तियों का अपराधिक रिकार्ड देकर प्रभावी कार्यवाही करने।

✅आयोजकों से चर्चा कर कार्यकर्ता तैयार कर आवश्यकतानुसार उनका सहयोग प्राप्त करने। 
✅आवश्यकतानुसार ऊची इमारतों पर बल लगाया जाकर क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रखने।
✅डियूटी हेतु जाने वाले बल को समझाईश देकर आवश्यकतानुसार बाडीगार्ड, जाली हेलमेट, डंडा देकर भेजने।



✅ समस्त पुलिस अधिकारीगण अपने वाहन में भी बलवा सामग्री आवश्यक रूप से रखने।

✅ डीजे वालों से चर्चा कर समझाईश दी जाये कि अनावश्यक गाने एवं नारे इत्यादि न चलाने ।

*आदि विषयों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए ।*

👉 *उक्त बैठक* में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत,  प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!