आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने शिक्षा विभाग के विकास खंड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक,शिक्षा विभाग की समीक्षा कर दिये निर्देश

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विद्यार्थियों को पीटी कराने एवं मध्यान भोजन की समय समय पर गुणवत्ता की तथा मीनू अनुसार भोजन मिल रहा है या नही की भी औचक करे जांच, समीक्षा बैठक में विधायक ने सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर लगातार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षा के माध्यम से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन, चल रहे निर्माण कार्यों, विकास के प्रस्तावो व अन्य विभागीय विषयो को लेकर समीक्षा कर निगाह रखे रहते है ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर समय-समय पर विभाग बार समीक्षा करते हैं । इसी कड़ी में आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । बैठक में एसडीएम नितिन टाले,सीईओ अमित व्यास सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्तिथ रहे । समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली । केंद्र एवं राज्य शासन की शिक्षा से सम्बंधित

शिक्षा विभाग की योजनाओं,कार्यक्रमो, कार्यों एवं शासकीय विद्यालयों में शिक्षाको की उपस्थिति,शिक्षकों की कमियां, शासकीय विद्यालय के भवनो की स्थिति,आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शुरू होने वाले जावर सांदीपनी विद्यालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए नए शिक्षा सत्र में स्कूल चले अभियान नव प्रवेशी विद्यार्थियों की संख्या तथा अन्य विषयों को लेकर गंभीरता से समीक्षा कर जानकारी अली तथा सख्त लेने में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी एवं संकुल प्रभारी को निर्देश दिए

की शिक्षा विभाग जो एक महत्वपूर्ण विभाग है इस विभाग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं विद्यार्थियों के लिए संचालित होती है उसको लेकर वह गंभीरता से कार्य करें तथा अगर किसी विद्यालय के अंदर या किसी प्रकार की कोई शिक्षा संबंधी समस्याएं हैं तो उसे अवगत कराये ताकि शासन स्तर पर उनका हल करवाने का प्रयास किया जाए । इस अवसर पर विधायक ने समीक्षा बैठक में स्कूली बच्चों को वितरित होने वाली ड्रेस, पुस्तके एवं मध्यान भोजन को लेकर भी जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की तथा

निर्देशित किया कि समय-समय पर विद्यालयों में मध्यान भोजन की गुणवत्ता तथा मीनू अनुसार मध्यान भोजन बच्चों को प्राप्त हो रहा है या नहीं उसकी भी जांच की जाती रहे ताकि बच्चों को मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन मिलता रहे । विधायक ने कहा की आष्टा विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कौन-कौन से विद्यालय है जिन्हें प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला में, माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में,और हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाना है । उसकी सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं । ग्राम खजुरिया कासम एवं

मैना क्षेत्र में सांदीपनी विद्यालय की स्वीकृति के लिए जो भी विभाग स्तर से होना है उस कार्यवाही को पूर्ण कर शासन स्तर पर भेजा जाए तथा भंवरा एवं कोठरी में सांदीपनी विद्यालय स्वीकृत हुए हैं अति शीघ्र उनके भी भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । वहीं विधानसभा क्षेत्र के आष्टा एवं जावर में सांदीपनी विद्यालय जो लगभग पूर्णता की ओर है उनकी भी समीक्षा करके उनमें और क्या कमियां रह गई है उन्हें दूर कर शुरू किया जाए । विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की विद्यालय में एक समय ऐसा भी निश्चित करें कि विद्यार्थियों को पीटी कराई जाए ।

विद्यालयों में खेल सामग्री की क्या स्थिति है उससे अवगत कराये । जहां खेल सामग्री की कमी हो उनके भी प्रस्ताव बनाये जाए तथा शासन स्तर पर उन्हें भेजे जाए । आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम नितिन टाले एवं आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की थी, जिसमें काफी गंभीरता से सभी महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई तथा अगली समीक्षा में इन सब दिए गए निर्देशों को लेकर क्या कार्यवाही की गई कि पुनः समीक्षा करूंगा कहा । आज बैठक में शिक्षा विभाग के सभी जिम्मेदारों को विधायक ने सख्त लहजे में

स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों द्वारा पाठ्यक्रम से हट कर जो पुस्तके जबरन चलाई जा रही है उनकी जांच करे एवं पालकों को राहत प्रदान करे । जिन विद्यालयों ने अलग से जो पुस्तके चलाई है उनकी सूची बना कर उन पर उनसे जवाब तलब किया जाये । विधायक ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि विद्यालयों में साफ,स्वच्छ वातावरण निर्मित हो इसके लिये वृहद स्तर पर विद्यालयों के प्रांगणों में वृक्षारोपण अभियान चलाये जाये तथा उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो ।कन्या शालाओं में व अन्य विद्यालयों में बालिकाओं के लिये शौचालयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो इसका भी ध्यान रखा जाये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top