आबकारी विभाग ने 06 प्रकरण कायम कर 57 हजार से अधिक की अवैध मदिरा की जप्त

धनंजय जाट/सीहोर:- पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं।

आबकारी दल ने बुधनी के अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 57 हजार रूपए से अधिक की देशी-विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया है।

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी अमले ने बुधनी में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत छापामार कार्रवाई की।

बुधनी में गड़रिया नाला स्थित राजपूत ढाबा से 18 बोतल बियर, 15 पाव देशी-विदेशी शराब, बुधनी में वार्ड नम्बर 12 स्टेशन के पास नितेश यादव से 7 लीटर कच्ची शराब, ग्राम पाण्ड़ाडोह में धनसिंह धुर्वे से 12 लीटर कच्ची शराब,

ग्राम देवगांव में द्रोपदी बाई से 5 लीटर कच्ची शराब, ग्राम तालपुरा डूब में सकाराम टोपा बारेला से 13 लीटर कच्ची शराब तथा तालपुरा में सार्वजनिक तालाब के किनारे अज्ञात से 945 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।

जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 57 हजार रुपए है। सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही बुधनी वृत्त के ढाबों एवं अन्य स्थानों की सर्चिंग कर मौका कार्यवाही की गई।

कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन तथा आबकारी अमले द्वारा की गई। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

error: Content is protected !!