updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आने वाला नर्मदा मैय्या का जल आष्टा क्षेत्र के किसानों के लिये उनकी उन्नति-प्रगति में होगा सहायक-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आज झीलेला,लाखिया के किसानों को दी गई योजनाओं एवं तकनीकों की जानकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारीयो ने किसानों को आधुनिक खेती की दी जानकारी। एक साल बाद जब नर्मदा मैय्या का जल, जिसका कार्य प्रगति पर है,अन्नदाता किसानों के खेतों में पहुचेगा तब वो जल मेरे किसान भाईयों की उन्नति,प्रगति के द्वार खोलेगा । तब किसान भाई तीसरी फसल भी लेंगे और अन्य उपज भी पैदा कर सकेंगे उक्त उदगार विधायक
श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत ग्राम झीलेला,लाखिया में आयोजित कृषि संगोष्ठियों में किसानों को संबोधित करते हुए कहे । इस अवसर पर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम झीलेला में टीन शेड निर्माण,पेवर्स ब्लॉक मार्ग का एवं ग्राम लाखिया में करीब 10 लाख 50 हजार की लागत के सीसी रोड,श्मशान में टीन शेड,विद्यालय पहुच सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । भारत सरकार के निर्देशानुसार 29 मई से 12 जून तक किसानों के कल्याण एवं कृषि को उन्नत बनाने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत दलों का गठन किया गया है। गठित दल में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। अभियान के अंतर्गत गठित दल द्वारा प्रतिदिन पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग की नवीन योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण, खरीफ मौसम की तैयारी बीजोपचार, पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के सम्बंध में तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदान की जा रही है।अभियान के तहत आज आष्टा विकासखंड की ग्राम पंचायत झीलेला,लाखिया में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कल ग्राम हरनिया गाँव, कल्याणपुर, आमला मज्जू में वैज्ञानिको एवं अधिकारियों के दलों द्वारा किसानों को योजनाओं सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई थी ।
“भगवान की प्राणप्रतिष्ठा,कथा में विधायक हुए शामिल”- भ्रमण के दौरान आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम नीलबड़ पहुचे। नीलबड़ में भगवान की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत हो रहे पंच कुंडीय यज्ञ एवं चल रही भागवत कथा में शामिल हुए तथा कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर लाखिया सरपंच श्रीमती अलका बाई हरी सिंह,मगरदा मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया,डोडी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर , दिनेश पंवार, उमठ जी, झीलेला सरपंच श्रीमती प्रेम बाई कृपाल सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी,किसान भाई आदि बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में देशी, विदेशी मदिरा हाथ भट्टी कच्ची मदिरा के 10,278 किग्रा महुआ लाहन जब्त। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, विकय, विनिर्माण एवं परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने आबकारी विभाग को प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में देशी, विदेशी मदिरा,

हाथ भट्टी कच्ची मदिरा के अवैध संग्रहण के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी, श्री दीप सिंह राठौर के निर्देशन में आबकारी वृत प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर वृत सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुधनी एवं भैरूंदा में माह अप्रैल एवं मई 2025 में कुल 197 प्रकरण कायम कर 528.4 ली. देशी मदिरा/विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 10,278 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 11,66,840/- रूपये है।
