

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर के श्री महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य साध्वी भागवत श्री नम्रवता श्रीजी,मग्नव्रता श्रीजी,मीतव्रता श्रीजी महाराज साहब की शुभा मिश्रा में चातुर्मास के दौरान त्याग,तप,धर्म,स्वाध्याय का ठाठ लगा हुआ है । पूज्य साध्वी भगवंत की शुभ निश्रा में चातुर्मास के दौरान श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ के 14 तपस्वियों द्वारा सिद्धितप की कठिन तपस्या की गई । आज उनके तप की अनुमोदना करने

आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर विधायक प्रतिनिधि उत्थान धारवां, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया,महामंत्री मोहित सोनी,सौरभ जैन,सुमित मेहता सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धितप के सभी तपसियों के निवास पर पहुंचे तथा उनका बहुमन किया एवं ताप की सुखसाता पूछते हुए मंगल कामना की,की वे सामाजिक जीवन मे हमेशा धर्म की राह पर भी आगे बढ़ते रहे । विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि श्री महावीर स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर में विराजित साध्वी भगवंतो की शुभ निश्रा में

श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ के सदस्यो के परिवार के तप रत्न नुरांश श्रीश्रीमाल,यश मेहता, पराग धाडीवाल, उमेश श्रीश्रीमाल, कु. नेहल सुराणा, कु. कृति वोहरा, श्रीमती सोनम देशलहरा, श्रीमती शेफाली देशलहरा, श्रीमती प्रमिला श्रीश्रीमाल, श्रीमती हीरा ललवानी, श्रीमती साधना वेदमुथा, श्रीमती संगीता सुराणा, श्रीमती अरुणा कोचर,श्रीमति सुनीता कटारिया के द्वारा सिद्दितप की तपस्या की गई । आज 14 में से 13 तपस्वियों के निवास पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर पहुचे एवं उनका बहुमान किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आजादी का 79 वा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस सम्पूर्ण आष्टा विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह आन बान शान से मनाया गया । मुख्य समारोह मुखर्जी ग्राउंड पर आयोजित किया गया । ध्वजारोहण के बाद यहा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए । आयोजित कार्यक्रम में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान,नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने पुरुष्कार वितरित कर विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः कोठरी कस्बे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया ।

ध्वजारोहण समारोह में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति तिर्की मेडम ने अगवानी कर उनेह गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया । प्रातः विद्यालय परिवार के सभी सदस्यो,जनप्रतिनिधियों,विद्यार्थियों की उपस्तिथि में ध्वजारोहण किया । स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय द्वारा कोठरी में रैली भी निकाली गई जिसमें भी विधायक शामिल हुए । विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद विधायक जिला सहकारी बैंक सीहोर की कोठरी शाखा एवं नगर परिषद कार्यालय कोठरी पहुचे दोनों संस्थाओं में संस्था प्रमुखों कर्मचारियों,अधिकारियों,पार्षदों की उपस्तिथि में ध्वजारोहण किया गया ।

कोठरी नगर परिषद कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति,सीएमओ नरेंद्र कुमार जाटव,युवराज सिंह वर्मा,
जितेंद्र आज़ाद,सुनील केलिया, दौलत चौधरी,नरेंद्र ठाकुर सहित पूरा स्टॉफ शामिल रहा । कोठरी से आष्टा पहुचने पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने नगर के प्राइवेट अस्पताल एप्पल हॉस्पिटल आष्टा,जेके हॉस्पिटल,शिवालय अस्पताल में ध्वजारोहण किया । शिवालय अस्पताल में अस्पताल के संचालक डॉ कुणाल राय,नवीन जैन ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का शिवालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान कर विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

प्रातः 9 बजे विधायक कार्यालय पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ध्वजारोहण किया । विधायक कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया,श्रीमति ऋतु आनन्द जैन,विशाल चौरसिया,रूपेश राठौर,संजीव सोनी पांचम,नीलिमा बैरागी,गिरजा कुशवाह,उत्थान धारवा,सुनील जैन, दिनेश सोनी,सलीम ठेकेदार, दिनेश पंवार, पंकज राठी, सुमित मेहता, जितेंद्र सोलंकी,मनोहर बैरागी, डॉक्टर एस के कारंजा,अजय गौतम, राजेश श्रीवास्तव, शुभम सोनी, धर्मेंद्र परिहार,पानसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।

स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रातः विधायक ग्राम पंचायत लोरास कला पहुचे यहा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई की उपस्तिथि में मुख्यमंत्री निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों को सायकलों का वितरण किया एवं
ग्राम लौरास कलां में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों के साथ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में सम्मिलित हुए एवं भोजन किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई,तहसीलदार आरएल पगारे,बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश बड़जात्या,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाड़ा,सतीश सोनानिया,वीरेंद्र पटाडा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे ।



