
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा अनुविभाग में 6 सितंबर 2018 को नया पार्वती थाना मप्र शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था । शुभारम्भ से ही उक्त पार्वती थाना एक किराये के भवन में संचालित हो रहा है । जब से उक्त नया पार्वती थाना प्रारम्भ हुआ है, तब से लेकर आज तक किराए के भवन में संचालित हो रहा है,जो सुरक्षा एवं विभागीय कार्य की दृष्टि से असुविधाजनक बना हुआ है । उक्त थाना भवन के,नये थाना भवन के निर्माण हेतु राजस्व विभाग द्वारा खसरा क्र 35.36 में से पुलिस विभाग को बाईपास हाईवे पर 0.874 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है ।

आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर उक्त आवंटित भूमि पर पर्वती थाना का नया थाना भवन निर्माण हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है डॉक्टर मोहन यादव से मिले तथा एक पत्र उक्त भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु सौपा । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से निवेदन किया कि उक्त थाना भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया । माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की बातों को बड़ी गम्भीरता से सुना एवं जल्द निर्णय का आश्वाशन दिया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्राकृतिक संरक्षण का बच्चों ने लिया संकल्प, पौधों पर लगाए गए क्यूआर कोड। भैरूंदा स्थित सीएम राइज स्कूल सहित जिले के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पृथ्वी के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका को समझाते हुए प्रेरक संदेश दिए। इस अवसर पर भैरूंदा सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र लोया ने

इस मौके पर कहा कि पृथ्वी हमारा प्राकृतिक घर है और इसे सुरक्षित, स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। प्रदूषण ने पृथ्वी की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। यदि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें, पॉलीथीन का उपयोग बंद करें और जहरीले कचरे को खुले में न फेंकें तो छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन कर संबंधित पौधे की प्रजाति, औषधीय गुण तथा उपयोगिता की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

साथ ही विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए दस स्थानों पर पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं एवं प्रतिदिन उनके भोजन के लिए अनाज बिखेरने की व्यवस्था भी की गई है। इस पहल की जानकारी देते हुए ईको क्लब प्रभारी प्रीति चौहान ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर बच्चों को पौधों के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से पौधों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। साथ ही, जीव-जंतुओं के संरक्षण को भी उतना ही आवश्यक समझते हुए पक्षियों के लिए दाने-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प लिया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 70 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीएफओ श्री मगनसिंह डाबर ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिले के वन क्षेत्रों मे स्थित पानी की झिरियाओं की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में पोखर, नालों, छोटी नदियों सहित अन्य जल स्त्रोतों की सफाई भी की जा रही है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत एंव पीड़ित प्रतिकर योजनाओं के सम्बंध में सह जागरूकता शिविर एवं बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में आव्हान करते हुये कहा कि लोक अदालत विवादों के निराकरण का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

हम सभी को इसे अपनाना चाहिए एव पक्षकारों को लाभांवित करना चाहिए। यदि इस विकल्प से किसी एक को भी लाभ होता है तो यही हमारी सफलता है। इस अवसर पर उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्यालय सीहोर के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ताओं श्री राधेश्याम यादव, श्री एम एस बलभद्र, श्री बी.एस चंदेल, श्री एच.पी चकधर श्री राजेन्द्र कुशवाह, कु. सुमन सिकरवार एंव प्रशिक्षित मध्यस्थ सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओमदीप को एमसीपीसी उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने म.प्र. अपराध पीड़ित

प्रतिकर योजना 2015 एवं नालसा प्रतिकर स्कीम 2018 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अधिक से अधिक पीडि़तों तक इस योजना के लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वैभव मण्डलोई, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान सहित अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारीगण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स आदि उपस्थित थे।


