
अभिषेक बालाजी की सक्रियता को देखते हुए संगठन ने सोपी जिम्मेदारी, बालाजी की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने दी बधाई

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा जावर 7746898041- बजरंग सेना द्वारा लगातार समाज सेवा एवं धार्मिक आयोजन में अपनी सकरा भूमिका निभाने वाले युवाओं को संगठन में जिम्मेदारी सोपी जा रही है, ताकि वरिष्ठ जन के साथ-साथ युवा भी संगठन से जोड़कर धार्मिक आयोजनों में एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इसी को लेकर संगठन का विस्तार करते हुए बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया द्वारा बीते दिवस जावर नगर के समाजसेवी युवा पत्रकार अभिषेक बालाजी को बजरंग सेना के प्रदेश प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया, उपरोक्त नियुक्ति बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा

राष्ट्रीय महासचिव मिश्री चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम शंकर मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री अजय पटेल मितवाल की सहमति से की गई है। आपको बता दें कि अभिषेक बालाजी की सक्रियता को देखते हुए संगठन द्वारा यहा जिम्मेदारी सौंपी गई। अभिषेक बालाजी कहा संगठन द्वारा जो मुझे विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी सोपी है, उसका मैं पूर्ण ईमानदारी के साथ शत प्रतिशत खरा उतरूंगा एवं मेरे दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा। अभिषेक बालाजी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर नगर के युवाओं ने एवं वरिष्ठजनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।




