3 मोटर साईकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार- चोरी गई 2 लाख की संपत्ति बरामद

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना आष्टा पुलिस ने तीन मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपी मानसिंह पिता मेहरबान सिंह (22 वर्ष), निवासी दुपाडिया, थाना पार्वती को गिरफ्तार किया है। दिनांक 27.07.2025 को फरियादी राजेश मालवीय की एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल (क्रमांक MP 37 MT 5290) न्यू बस स्टैंड आष्टा से चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 373/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के मार्गदर्शन में

टीम गठित कर तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मोटर साईकिल सहित वर्ष 2023 में श्मशान घाट आष्टा से होंडा साईन (MP 37 MQ 5593) और थाना कन्नौद (जिला देवास) क्षेत्र से बजाज पल्सर (MP 41 NJ 6888) को चोरी करना स्वीकार किया। कुल तीनों मोटरसाईकिल की कीमत लगभग ₹2,00,000/- आँकी गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय आष्टा में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से जेल वारंट जारी कर जिला जेल सीहोर भेजा गया। गिरफ्तारी में प्रआर 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आरक्षक 197 मेहरबान सिंह, आरक्षक 902 शुभम मेवाड़ा एवं आरक्षक 421 हरभजन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

सीहोर जिले में होगा लगभग 1440 करोड़ रूपये का औद्योगिक निवेश, लगभग 1165 रोजगार के नए अवसर होंगे उपलब्ध, मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर में 02 अगस्त को प्रात: 11 बजे औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमिपूजन, मुख्यमंत्री डॉ यादव 06 औद्योगिक इकाइयों को वितरित करेंगे आशय पत्र

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 02 अगस्त को सीहोर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में प्रात: 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव लगभग 1406 करोड़ रूपये निवेश की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि के आशय पत्र भी वितरित किए जाएंगे, जिससे यहां लगभग 33 करोड़ 85 लाख रूपये का निवेश होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीहोर जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और विकास को गति प्रदान करना है।

इन औद्योगिक इकाइयों से सीहोर जिले में 1165 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।‌ इन औद्योगिक इकाइयों का होगा भूमिपूजन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 04 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रूपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिन ऑैद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन होगा उनमें ये इकाइयां शामिल हैं। वान्यावेदा ग्रीन्स जो (झिलेला) सीहोर में 20.020 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 115 करोड़ रुपये के निवेश से फ्रूट निर्माण इकाई स्थापित होगी। जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसी प्रकार बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (बड़ियाखेड़ी फेस.2) 10.250 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 400 करोड़ रुपए के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई स्थापित होगी। जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (जहांगीरपुरा) सीहोर में 18.260 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपए के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित होगी जिसमें 394 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज (बड़ियाखेड़ी) सीहोर 0.476 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपए के निवेश से बेवरेजेज निर्माण इकाई स्थापित होगी। जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन औद्योगिक इकाइयों को वितरित होंगे आशय पत्र- मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 06 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित करेंगे, जिनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल है। इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रूपये का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 09 अगस्‍त (रक्षाबंधन), 16 अगस्‍त (जन्‍माष्‍टमी), 27 अगस्‍त (गणेश चतुर्थी) समस्‍त शनिवार (02 अगस्‍त, 23 अगस्‍त, 30 अगस्‍त) एवं समस्‍त रविवार (03 अगस्‍त, 10 अगस्‍त, 17 अगस्‍त, 24 अगस्‍त, 31 अगस्‍त ) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस (pos) मशीन से

कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। ऑनलाइन भुगतान करें और पाएं छूट- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ताओं को

प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रूपये से 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top