नींद पूरी न होने से भी अटैक का खतरा- डॉ. दलोदरिया, व्यवस्थित दिनचर्या ही स्वस्थ शरीर की निशानी- बीएमओ माथुर, डॉक्टर भगवान का दूसरा स्वरूप, इनरव्हील ने मनाया डॉक्टर्स डे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इंसान का शरीर उस समय बीमारियों से घिर जाता है तब इंसान की दिनचर्या अव्यवस्थित रहती है, जिससे शरीर का संतुलन बनाए रखने में शरीर के अंगों को दुगुना कार्य करना पड़ता है इसीलिए इंसान को व्यवस्थित दिनचर्या का पालन ओर व्यायाम कर अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए उक्त बाते आष्टा सिविल अस्पताल के बीएमओ अमित माथुर ने डॉक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित आयोजन में कही। इसके साथ ही डॉक्टर हीरा दलोदरिया ने बताया कि

इंसान को अपनी दिनचर्या में नींद को पूर्ण समय देना चाहिए। जो व्यक्ति कम नींद लेता है उसे हार्ट अटैक का खतरा रहता है। नींद पूरी न होने से नर्वस सिस्टम डाउन रहता है ओर ठीक से कार्य न करने पर हार्ट पर असर होता है जिससे आजकल लोगों में दिल की बीमारियां बढ़ रही है। आयोजन की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान गणेश के समक्ष बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर, डॉक्टर जी.डी सोनी, डॉक्टर अर्चना सोनी ने दीप प्रज्वलित किया उसक बाद इनरव्हील क्लब की प्राथना कर प्रारंभ किया। तत्पश्चात डॉक्टर्स का उद्बोधन हुआ फिर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।

आयोजन के बाद अस्पताल परिसर में पर्यावरण को संयोजने के लिए पौधा रोपण किया गया ज्ञात को हरियाली महोत्सव में क्लब के आयोजनों में पौधा रोपण किया जाता है और पौधे को पेड़ बनने तक उसकी देखरेख का संकल्प लिया जाता है। वही संचालन चंदा वोहरा न ओर आभार दीपिका सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य चंदा वोहरा, जय वोहरा, हेमलता सोनी, सरोज पालीवाल, विद्या खंडेलवाल, डॉ अर्चना सोनी, पत्रकार किरण रांका, अर्चना सोनी, दीपिका सोनी, मंदा कासलीवाल, सुनीता सोनी, श्रद्धा पालीवाल, डॉ शाइनी अंजुम उपस्थित थी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन सीहोर में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में “हरियाली महोत्सव” के अंतर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक जिले में वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
➡️इसी क्रम में दिनांक 03.07.2025 को पुलिस लाईन सीहोर में डीबीसीपीएल (देवास भोपाल कॉरिडोर प्राइवेट लिमिटेड) की सहभागिता से लगभग 350 पौधो का वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें  आम, अमरूद, शीसम,नीम, आंवला,जामुन,बेलपत्री, गुलमोहर, शमी ,महुआ जैसे फलदार एवं छायादार पौधे सम्मिलित रहे।
➡️ पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री प्रवीण चढ़ोकर, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेंद्र यादव ,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र यादव,थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक माया सिंह, प्रभारी यातायात सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ एवं टोल प्लाजा मैनेजर श्री राजीव मिश्रा, सीएसआर मैनेजर श्री उमाशंकर पांडेय के साथ पुलिस लाइन सीहोर में वृक्षारोपण किया ।

➡️इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा, हरियाली बढ़ाने और जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
➡️सीहोर पुलिस का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि आमजन को प्रकृति के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने का भी सशक्त माध्यम है।
➡️पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त थाना,चौकियों सहित अन्य पुलिस परिसर में वृक्षारोपण किया जाने एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से इस हरियाली महोत्सव को जनभागीदारी के साथ उत्सव के रूप में मनाने के भी निर्देश दिए गए।

➡️उपरोक्त महोत्सव में रक्षित केंद्र सीहोर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शासकीय सेवकों द्वारा भी भाग लिया जाकर वृक्षारोपण किया गया।
➡️यह वृक्षारोपण अभियान दिनांक 7 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रशासकीय एवं आवासीय परिसरों  में वृक्षारोपण होगा ।
✅ इसके अतिरिक्त  श्री राजीव मिश्रा टोल प्लाजा मैनेजर से चर्चा करते हुए हाईवे पेट्रोलिंग मोबाइल एवं हाईवे एम्बुलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं हाईवे पेट्रोलिंग मोबाइल का निरीक्षण किया गया तथा यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए कि आवश्यकता पड़ने पर इनका सहयोग लिया जाए, ताकि सुगम यातायात  एवं वाहन दुर्घटना में आहत व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सीय सहायता प्राप्त हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top