अलग रह रहे पति-पत्नी एक दूसरे को फूल माला पहनाकर खुशी-खुशी घर लौटे

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत आयोजित, 2162 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा समझौत राशि 06 करोड़ 65 लाख 52 हजार 808 रूपये जमा हुई, अलग रह रहे पति-पत्नी एक दूसरे को फूल माला पहनाकर खुशी-खुशी घर लौटे, प्रधान जिला न्यायाधीश ने सुसज्जित फ्रंट ऑफिस का किया लोकार्पण, जिले में जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने किया। लोक अदालत में 2162 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं समझौता राशि 06 करोड़ 65 लाख 52 हजार 808 रूपये जमा हुई।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रारंभ की गई अनूठी पहल “एक कदम जागरूकता की ओर” के सम्बंध में तैयार शॉर्ट वीडियो दिखाया गया। इस पहल से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न कानूनी विषयों को सम्मिलित करते हुये आमजन को सरल भाषा में समझ योग्य माध्यम से जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आर्य ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुसज्जित फ्रंट ऑफिस का लोकार्पण किया। इस फ्रंट ऑफिस में आने वाले पक्षकारों को विधिक सहायता, योजनाओं की जानकारी एवं सकारात्मक वातावरण निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि लोक अदालत से पक्षकारों के साथ अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों को भी परम शांति की अनुभूति होती है क्योंकि इससे एक प्रकरण नही बल्कि एक विवाद हमेशा के लिए निराकृत हो जाता है एवं पक्षकारों के बीच आपसी स्नेहपूर्ण सम्बध स्थापित होते है। यही लोक अदालत की सबसे सुंदर बात है। उन्होंने कहा कि हमें हर योजना को उसके मूर्त रूप में लागू कर आमजन को लाभान्वित करना चाहिए। आमजन को सस्ता सरल और सुलभ न्याय दिलाने का लोक अदालत एक प्रभावी स्थान है, जो वर्तमान समय में समाज के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के त्वरित निराकरण से पक्षकारों का न्यायिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे और अधिक न्याय प्राप्ति के लिए इच्छुक पक्षकार अपने विवाद लेकर न्यायालय के समक्ष आने के लिए प्रेरित होते है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने न्यायालय परिसर में लगाए गए बैंक, नगर पालिका, विद्युत मंडल आदि के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और लोक अदालत में आए नागरिकों की समस्याएं सुनकर संबंधितों निराकरण के निर्देश दिए।

कुल 2162 प्रकरणों का किया गया निराकरण- आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 2162 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं समझौता राशि 06 करोड़ 65 लाख 52 हजार 808 रूपये जमा हुए हैं। नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराये जाने के लिए न्यायालय एवं उपभोक्ता फोरम में लंबित 818 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 598 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर हुआ एवं समझौता राशि 05 करोड़ 11 लाख 64 हजार 334 रुपये जमा कराई गई। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ के समक्ष कुल 14,340 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 1564 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं समझौता राशि 01 करोड़ 53 लाख 88 हजार 474 रुपये जमा कराई गई।

यह थे उपस्थित- नेशनल लोक अदालत के अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वैभव मण्डलोई, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री एम के वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड श्री सुधीर शर्मा, श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सीहोर से फैकल्टी सदस्य एवं आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनजीओ के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्यालय सीहोर के पैनल एवं अन्य अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, खण्डपीठ सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पक्षकारगण न्यायालयीन कर्मचारी गण, पैरालीगल वालेन्टियर्स आदि उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, पोस्टर बैनर, रंगोली, ग्राम सभाएं, कलश यात्राएं, शपथ सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अभियान के तहत जिले के अनेक ग्रामों में कूप मरम्मत, तालाब जीर्णोद्धार, डैम की साफ-सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित खेत, तालाब, अमृत सरोवर, परकोलेशन टैंक, डगवेल, तालाब जीर्णोद्धार, जनभागीदारी के कार्य, कूप एवं बाउंड्री मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करना है। इसके साथ ही जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी बुदनी श्री रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही- दिनाँक 01/04/25 को फरियादी चंन्दन सिंह पिता ओंमप्रकाश बेलदार उम्र 41 साल निवासी नीमखेडा थाना रेहटी जिला सीहोर की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक धारा 296,115(2),351(3),3(5),109 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीयो को दिनांक 08/05/25 को गरफ्तारी कर

माननीय न्यायालय मे पेश किया गया एवं आरोपीयो के कब्जे से डंडा एवं कुल्हाड़ी विधिवत जप्त किया गया विवेचना जारी है। नाम आरोपी- 1.राहुल चौधरी पिता रामभरोष चोधरी उम्र 25 साल 2. दिनेश चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 45 साल 3. रामभरोष चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 48 साल 4. रमेश चौधरी पिता मन्नूलाल चौधरी उम्र 70 साल निवासीगण ग्राम मोगरा थाना रेहटी जिला सीहोर सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्य़वाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार प्रआर. दीपक सेन,आर. मोहरसिंह,आर.113 अभिषेक यादव,आर.अविनाश तिलवारी आर. विकास नागर आर आमीन शाह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top