
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिस तरह मप्र सरकार ने जन जन की आस्था के केंद्र उज्जैन में स्तिथ महाँकाल मन्दिर में विराजे बाबा महाँकाल मन्दिर के आस पास महाँकाल लोक का निर्माण कराया उसी तरह आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भी आष्टा क्षेत्र के नागरिको की आस्था का केंद्र पार्वती नदी किनारे स्तिथ प्राचीन शंकर मन्दिर में उसके आस पास शिव पार्वती लोक के निर्माण का बीड़ा उठाया है । इस निर्माणाधीन शिव पार्वती लोक के निर्माण के लिये विधायक गोपालसिंह इंजीनिय ने

एक करोड़ की राशि की घोषणा की है । उक्त राशि से शिव पार्वती लोक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के मार्ग दर्शन में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा स्वीकृत एक करोड़ की राशि से बनने वाले शिव पार्वती लोक का शुरू हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर शंकर मन्दिर पहुचे । चल रहे कार्यो को देखा, मन्दिर के पुजारी हेमन्त राजगिर ने चल रहे कार्यो का निरीक्षण कराया । मौके से विधायक ने निर्माण कार्य एजेंसी आरईएस के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल भी साथ थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विवरण- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15.7.2025 से दिनांक 30.7.2025 तक आयोजित 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन मे मंडी थाना स्टॉफ द्वारा जिला जेल सीहोर में नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के दौरान सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा एक सामाजिक बुराई के संबंध में जानकारी व व्यापक जन संवाद किया गया एवं

नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार किया गया। सभी को नशा न करने से प्रोत्साहित करने हेतु जेलर अक्षय कुमार द्वारा शपथ दिलवाई गई एवं अंताक्षरी खिलाई गई जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैदियों ने अपने अलग-अलग अंदाज़ में गीत संगीत गाए। उक्त कार्यक्रम में जिला जेल सीहोर से जेलर अक्षय कुमार, विकास सनोदिया, मुकीम खान, प्रमुख, मोहम्मद अज़हर, सविता गौतम सहित रक्षित केंद्र सीहोर से सूबेदार प्राची राजपूत, थाना मंडी से सहायक उप निरीक्षक जगदीश मर्सकोले, आरक्षक जितेंद्र मेवाड़ा, द्रौपदी, अंकुर समेत जिला जेल के कुल 180 कैदी उपस्थित रहें।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत जिलेभर में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। जिले में 25 जुलाई को आयोजित शिविरों में शून्य से एक वर्ष की आयु के 230 बच्चों तथा एक वर्ष से

अधिक आयु के 69 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 37 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत शिविर लगाकर बच्चों के टीकाकरण के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से जलमग्नीय पुल-पुलियों पर बंद किया गया आवागमन। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जलमग्नीय पुल-पुलियों तथा रपटों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में नागरिकों को इन्हें पार करने से रोक रहे हैं,

ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पुल-पुलियों पर बाढ़ का पानी होने की स्थिती में बेरिकैड्स लगाए जाएं और नागरिकों इन्हें पार करने से रोका जाए तथा सुरक्षित मार्गों से आवागमन संचालित कराया जाए, ताकि दुर्घटनाएं न हों।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जा रही हैं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य केंद्रों में की गई 335 गर्भवती महिलाओं की जांच। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल के लिये प्रत्येक माह की 09 एवं 25 तारीख को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर देखभाल एवं

स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क लाभ प्रदान किया जा रहा है, ताकि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अभियान के तहत 25 जुलाई को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 335 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 163 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क पाई गईं। सीएमएचओ श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना हैं।

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जाँच, दवाएं, एवं परामर्श दिया जा रहा है। अभियान के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं विशेष देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत प्रसव के समय जटिल अवस्था में उच्च चिकित्सा केन्द्रो में रेफर किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जाँच के लिये निशुल्क पिक अप एवं ड्राप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।



