सोनी समाज आष्टा भव्यता से मनाएगा अजमीढ़ जयंती

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शरदपूर्णिमा पर स्वर्णकार समाज के आराध्यदेव भगवान श्री अजमीढ़ जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । समाज के अध्यक्ष गोपाल सोनी बागेर , भाजपा पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पाँचम , युवा सोनी समाज अध्यक्ष कालू सोनी ने पूर्व नपाध्यक्ष एवं प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार को साथियों के साथ कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र सौंप कर आग्रह किया कि दिनांक 6 अक्टूबर एवं 7 अक्टूबर के दो दिवसीय आयोजन में पधारे।

पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सभी पदाधिकारियों का साफा एवं राम नाम की स्वागत पट्टिका पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि सोनी समाज आष्टा ने सक्रियता एकजुटता से अजमीढ़ जयंती के आयोजन को स्वयं के समाज में देश व्यापी प्रसिद्धि दिलाई है इससे आष्टा की सांस्कृतिक एकता भी मजबूत बनी है यह हम सभी के लिए अनुकरणीय है। आष्टा नगर में अजमीढ़ जयंती उत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो , सामाजिक गतिविधियों तथा विशाल चलसमारोह की चर्चा पूरे देश भर में रहती है ।

नगर की धार्मिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हुए प्रभावी भूमिका निबाहने वाले स्वर्णकार समाज के युवा वर्ग महिलाएं तथा बालक बालिकाओं में अजमीढ़ जयंती के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दे रहा है ।
इस साल की अजमीढ़ जयंती नव नियुक्त समाज अध्यक्ष गोपाल सोनी के नेतृत्व में समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी , धर्मशाला निर्माण अध्यक्ष दिनेश सोनी , युवा संगठन अध्यक्ष कालू सोनी के सहयोग से मनाई जाएगी । अजमीढ़ जयंती एवम शरदोतस्व के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए

स्वर्णकार समाज ने व्यापक तैयारियां की है । पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा है कि आष्टा के अन्य समाज के कार्यक्रमों में धार्मिक आयोजनों सोनी समाज आष्टा भरपूर मदद करता है इस कारण समाज के अन्य वर्ग भी अजमीढ़ जयंती के भव्य आयोजन को सफल करने में आगे रहेंगे। सोनी समाज के पद अधिकारियों के सम्मान में पार्वती गोशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह अभिभाषक गण सुरेन्द्र सिंह वीरेंद्र सिंह परमार, चंद्र कुमार जैन, पल्लव प्रगति, शिवेंदु दसोंदी, सुमित पटेल , विशाल सोलंकी , विजय वर्मा भी उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top