खंडेलवाल निवास पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा आष्टा की मीटिंग हुई आयोजित

updatenews247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा – आष्टा (मध्य प्रदेश) करे योग रहे निरोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। एक मीटिंग का आयोजन किया सरोज रामेश्वर खंडेलवाल जी के निवास पर सर्वप्रथम शाखा आष्टा की संगठन प्रमुख विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने मां सरस्वती जीके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजलित किया ‌शाखा की प्रार्थना की एवं आष्टा शाखाद्वारा महिलाओं को सामूहिक योग करवाया। ओम का उच्चारण करवाया।

वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती विजय लक्ष्मी गणेशउपाध्याय ने एवम सरोज पालीवाल ने सभी उपस्थित महिलाओं को योग सीखाया और योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया। इसमें उपस्थित रही अध्यक्ष श्रीमती रानी सोनी, मीना श्रीवास्तव, सरोज खंडेलवाल सुनीता ऐलजपुरिया, अनिता शर्मा वैशाली खंडेलवाल नम्रता मुंद्डा, ऋतु सोनी, वीना पीरोहित, उषा तिवारी, शारदा सोनी वैशाली खंडेलवाल, विजयलक्ष्मी उपाध्याय व ‌‌महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्मिता मूंदड़ा द्वारा योग क्लास चलाई जा रही हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दृढ़ संकल्प और निरंतर अभ्यास से सफलता निश्चित ही मिलती है – कलेक्टर।। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले और देश का नाम रोशन करने वाले कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि यदि दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर आसीमित क्षमताएं होती है,

बस अपनी उन क्षमताओं को पहचानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल उन्हें अवसर प्रदान करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि सीहोर स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में पायल बागवान ने गोल्ड मेडल जीता है और सात अन्य खिलाडियों ने भी मेडल जीते हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के चर्च मैदान पर सालों से निशुल्क रूप से फुटबाल खेल की गतिविधियां जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा हर सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की सुबह एपीपीएल सीजन-6 का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे। चयन के दौरान एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि बड़ी संख्या में खेल प्रशिक्षक शामिल थे।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी के तत्वाधान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से, मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग सीजन 6 के लिए चयन ट्रायल्स का आयोजन सीहोर के ऐतिहासिक चर्च ग्राउंड पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ी इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, सीहोर, झांसी, कटनी, बालाघाट, बीना सहित अन्य राज्यों और जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे ट्रायल्स को एक राज्य स्तरीय नहीं बल्कि अखिल भारतीय स्वरूप प्राप्त हुआ।

इस आयोजन की सफलता में डीएफए की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने न केवल आयोजन की निगरानी की बल्कि समापन पर खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीहोर जैसे छोटे शहर में इतने व्यापक स्तर का आयोजन ष्ठस्न्र की प्रतिबद्धता और बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी की दूरदृष्टि का प्रमाण है। चयन समिति में फुटबॉल क्षेत्र के अनुभवी प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे- विपिन पवार-कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सुमित तोमर, अतुल यादव-हेड कोच, बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी,

अल्तमश खान-कोच, बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी इन चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गहन और निष्पक्ष मूल्यांकन किया। ट्रायल्स पूरी तरह पारदर्शी, प्रतिस्पर्धात्मक और तकनीकी मानकों के अनुरूप संपन्न हुए। बिल्ड अप स्पोर्ट्स एफसी ने डीएफए सीहोर एवं चयन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन से न केवल प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच मिला, बल्कि फुटबॉल की जड़ें और गहरी हुईं। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब क्लब, जिला संघ और सरकारी विभाग मिलकर कार्य करते हैं, तो छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय पटल पर चमक सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!