नगर में अनन्त चतुर्दशी पर निकली झांकियों एवं गणेश मंडलो का सांवरिया ग्रुप ने किया सम्मान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा में अनन्त चतुर्दशी पर नगर में निकली चलित झांकियो एवं गणेश प्रतिमाओं का विशाल चल समारोह निकला, सभी मंडलो का सांवरिया ग्रुप द्वारा श्री सांवरिया सेठ के प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान एवं स्वागत किया गया । इस वर्ष श्री सांवरिया ग्रुप का यह प्रथम वर्ष है श्री सांवरिया ग्रुप ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव एवं बड़ा गणपति ग्रुप कालोनी चौराहा के सदस्यो का स्वागत सम्मान किया गया । ग्रुप ने आष्टा में निकली सभी चलित झांकियां एवं गणेश जी की प्रतिमाओं,मंडलो को श्री सांवरिया सेठ के प्रतीक चिह्न दे कर किया सम्मान किया गया ।

बड़ा गणपति ग्रुप कालोनी चौराहा द्वारा सांवरिया ग्रुप को ₹2100/- की नगद राशि भेंट की गई । ग्रुप द्वारा गणेश जी की प्रतिमाओं में श्री नवरत्न गजानन मंडल, श्री गणेश मित्र मंडल, शिव शक्ति मंडल, महाकाल ग्रुप, श्री राम गजानन मित्र मंडल, बुधवारा ग्रुप, आदि मंडलो का भी सम्मान किया गया ।मंच का संचालन दीपक जैन द्वारा किया गया । इस अवसर पर सांवरिया ग्रुप के अध्यक्ष लखन पाटीदार, उपाध्यक्ष सोनू पांचाल, यशराज, श्रवण, हरिओम, अमन, चेतन, राजकुमार, अमन, अंकित, हरिओम, मोनू, गोविंद, ऋषभ, शरद, रोहित, भूपेंद्र, रोहित, अभिषेक, पंकज ,कमलेश, कान्हा, सुनील, रवि, आदि सदस्य उपस्थित थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कर भला तो हो भला।जो लोग दूसरे का भला सोचते हैं।केवल उन्हीं का जीवन सफल कहा जा सकता है।क्योंकि खुद के लिए तो जानवर भी जीते हैं।अपना और अपने बच्चों का भला करना यह पशु बुद्धि है।गोस्वामी जी भी लिखते हैं। पर हित सरीस धरम नहीं भाई।परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है।आपके मरने के बाद केवल आपके बच्चे नाती पोती याद करें तो कोई बड़ी बात नहीं।जब आपको देश, समाज याद करें वहीं असली जीवन है। गुरु गोविंद सिंह महाराणा प्रताप,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,सरदार भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,महात्मा गांधी,आदि

जिन्होंने देश और धर्म के लिएअपना जीवन बलिदान कर दिया।आज हम उनको बड़े आदर पूर्वक याद करते हैं।उक्त बहुत ही प्रेरक प्रवचन प्रभात फेरी ,खत्री समाज महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम मंदिर सुभाष चौक में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रथम दिन भागवत कथा,श्रीराम कथा के मर्मज्ञ विद्वान संत श्री मिट्ठूपुरा सरकार द्वारा व्यक्त किए गए।कथा से पूर्वमुख्य यजमान डॉ ओम प्रकाश जी द्वारा महाराज श्री का स्वागत किया। कथा से पूर्व एक भव्य शोभायात्रा पिपलोदिया निवास से कथा स्थल श्री राम मंदिर खत्री समाज तक निकल गई।

आगे महाराज श्री ने वर्तमान समाज में हमारे धार्मिक कार्यक्रम रीति रिवाज‌ खान-पान रहन-सहन पहनावा सब कुछ पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित दिखाई दे रहा ।फिल्मी दुनिया का असर स्पष्ट दिख रहा है।ईस और हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है।यह देश मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का देश है।इसलिए हम सब भी मर्यादा मैं रहकर अपना जीवन सार्थक करें। मधुर भजनों पर पूरा कथा पंडाल भक्ति भाव से सराबोर हो गया। सभी ने भाव विभोर होकर नृत्य किया । इस अवसर पर अशोक खत्री ,अशोक नामदेव, दिनेश डोंगरे देव जी पटेल, शैलेंद्र शर्मा, प्रकाश मेवाड़ा, गोलू खत्री, पवन नामदेव, तिवारी जी,सहित बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top