नगर के दो दर्जन पात्र हितग्राहियों को 48 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि हुई वितरित- जनपद के सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुआ आयोजन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने उपरांत परिवारजनों को अनुग्रह सहायता राशि का हितलाभ का सिंगल क्लिक कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा गुणवान के मुख्य आतिथ्य, प्रतिनिधि सोनू गुणवान, सीईओ अमित व्यास की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। ज्ञात रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातों में किया गया है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि किसी भी परिवार में किसी कारणवश सदस्य की मृत्यु होती है तो उसकी भरपाई किसी भी तरह से कोई नही कर सकता है, किंतु शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता का लाभ दिलाकर उनके दुख में शामिल होना यह सरकार की अनुकरणीय पहल है। श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा नगर के दो दर्जन मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों के मृत होने पर परिवारजनों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई इस प्रकार कुल 48 लाख रूपये नगर के विभिन्न वार्डो में निवासरत हितग्राहियों को प्राप्त हुए है।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनू गुणवान ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक सौंपते हुए कहा कि भाजपा सरकार जहां विकास को नई गति दे रही है, वहीं गरीब, असहाय लोगों के भले के काम भी तेजी से कर रही है। शासन की संबल योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना से जुड़कर आज आप सभी को दो लाख रूपये की सहायता मिली है इसके लिए शुभकामनाएं व आशा है कि प्राप्त सहायता राशि आप अपने परिवार के कल्याण में व्यय करेंगे। इस अवसर पर पार्षद तेजसिंह राठौर, अतीक कुरैशी, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, सरपंच जितेन्द्र सिटोलिया, संबल योजना प्रभारी बाबूलाल जाटव, विजय मेवाड़ा, रोहित कालेलकर, मनीष किल्लौदिया सहित जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्यास की स्थापना करने वाले भगवान श्री परशुराम जी की जयंती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा जयंती कार्यक्रम एवं परिणय महोत्सव का चल समारोह मानस भवन से प्रारंभ किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सुभाष चैक पहुंचा जहां नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में चल समारोह में शामिल समाज अध्यक्ष पार्षद रवि शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, राजेश शर्मा, पत्रकार दिनेश शर्मा, मनीष पालीवाल, पत्रकार नवीन शर्मा, पवन पाठक, संतोष शर्मा, संजीव दीक्षित, बसंत पाठक, युवा पत्रकार एवं

अधिवक्ता अक्षत पाठक, दिलीप शर्मा, श्रीमती बीना पुरोहित, विजयश्री शर्मा, रीना तिवारी, दिव्यांका शर्मा, विनीत त्रिवेदी, गगन तिवारी का पुष्पवर्षा कर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सपत्निक आकर्षक बग्गी पर भगवान परशुराम की वेषभूषा धारण किए पात्र का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। चल समारोह में शामिल भी स्वजातीय बंधुओं को परशुराम जयंती की बधाई भी दी। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, अरशद अली, रूपेश राठौर, नगीनचंद जैन, पूर्व पार्षद रवि सोनी, बसंत पाठक, अवनीश पिपलोदिया, चेतन छाजेड़, विजय मेवाड़ा, अंकुर बनवट आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम रमपुरा चकल्दी वेयर हाउस में हुई चोरी में फरार एक ईनामी आरोपी को थाना रेहटी की टीम व्दारा गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी महेन्द्र सिंह पिता भगवान सिंह पटेल उम्र 39 साल निवासी ग्राम गोडीगुराडिया ने रिपोर्ट किया कि चकल्दी सतराना रोड पर मेरी पत्नि अर्चना पटेल के नाम से शिवाय वेयर हाउस हैं।

जिस वेयर हाउस में सरकारी गेहु रखा था ।दिनांक 31/01/25 को करीबन रिपोर्ट किया कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने वेयर हाउस का ताला तोडकर 104 बोरी गेहु चोरी करके ले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस द्वारा कार्यवाही- निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 08 आरोपीयों में से 07 को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। शेष एक आऱोपी राजेश कीर पिता अमरसिंह कीर निवासी सतार का घटना दिनाँक से फरार था

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी / सूचना देने हेतु 2000 रूपये की ईनाम उद्धोषणा की गयी थी रेहटी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना से आऱोपी को सलकनपुर से गिरफ्तार किया गया। नाम आरोपी- राजेश कीर पिता अमरसिंह कीर उम्र 23 साल निवासी सतार थाना रेहटी जिला सीहोर। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, आऱ.लवकेश जाट, आर. प्रवीण, आर रामूलाल उइके,आर आमीन शाह, आर विकाश, आर ,नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!