मार्टिनेट विद्यालय में उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, भारत माता की जय से गूंज उठा परिसर

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के अलीपुर क्षेत्र में स्थित मार्टिनेट कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह के मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे परिसर को भारत माता की जय के नारो से जी गूंजायमान कर दिया।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। विद्यालय में यह परंपरा है कि ध्वजारोहण विगत वर्ष में कक्षा 10 में विद्यालय में प्रथम और द्वितिय स्थान पर आये विद्यार्थियों द्वारा करवाया जाता है। इस बार यह सम्मान छात्र देवेन्द्र मेवाड़ा तथा छात्रा कु. अनुराधा मालवीय को देते हुये

उन्हीं के द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया तत्पश्चात् विद्यालय में संचालित संगीत कक्षा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तथा भारत माता की जय का गगनभेदी नारा लगाते हुये आयोजन का संचालन कर रहें अतुल जैन सुराणा द्वारा सभी से तिरंगे को सलामी दिलवाई गई। इसके बाद विद्यालय के डायरेक्टर नोशे खान, प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज अतुल सुराणा, श्रीमती शिखा तिवारी, वित्तीय प्रबंधक श्रीमती रेखा शर्मा एवं आई.टी. इंचार्ज कुशल भूतिया द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और राष्ट्र की समृद्धि तथा प्रगति की कामना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साह भी अपने चरम पर रहा। इस बार अलीपुर क्षेत्र के सभी विद्यालयों नें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक प्रभात फेरी अलीपुर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली। विद्यालय में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात् प्रभात फेरी हेतु विद्यार्थियों को व्यवस्थित करते हुये इन्दौर नाके पर ले जाया गया। इस रैली में कुछ बालिकाओं नें भारत माता का रूप धारण किया हुआ था तथा कुछ छोटे-छोटे बच्चे चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी तथा नरेन्द्र मोदी की वेशभूषा में सुशोभित हो रहे थे जो रैली के साथ चल रही खुली जीप पर आकर्षण का केन्द्र बने हुये थे।

कुछ विद्यार्थियो को फौजी वर्दी में सजाकर एक सैन्य टुकड़ी का रूप दिया गया था जो कदमताल करते हुये रैली में चल रहे थे। केसरिया, सफेद तथा हरे रंग की केप पहनाकर कुछ बच्चो को एक तिरंगे का रूप देते हुये रैली में शामिल किया गया था। इन सभी के साथ सैकड़ो विद्यार्थी शान से हाथों में तिरंगा लेकर जोश के साथ देशप्रेम के नारे लगाते हुये रैली को शोभायमान कर रहे थे। विद्यार्थी केबिनेट के विद्यार्थी अपनी विशिष्ट वेशभूषा में सुशोभित थे वहीं सभी शिक्षक-शिक्षिकायें इन सभी को अनुशासन में रखते हुयें प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे थे।

अलीपुरवासियों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थानों नें कई स्थानो पर पुष्पवर्षा के साथ इस प्रभात फेरी का स्वागत कर अपनी देश भक्ति को प्रदर्शित किया। कुछ संस्थाओं नें मंच के माध्यम से विशिष्ट वेशभूषा धारण किये हुये बच्चो तथा विद्यालय के प्रबंधक का शील्ड देकर भी सम्मान किया। कई समाजसेवियों नें रैली के बच्चो को मिठाई, टॉफी, बिस्किट आदि का वितरण भी किया। पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। प्रभात फेरी के समापन पर सभी विद्यार्थी पुनः विद्यालय पहुंचे जहां उन्हें विद्यालय की ओर से मिठाई का वितरण किया गया और आयोजन का समापन हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व विश्वकर्मा समाज आष्टा द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन श्री विश्वकर्मा राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में किया गया। मंदिर में विराजित भगवान श्री राधा कृष्ण, श्री विश्वकर्मा जी, श्री बलदेव भगवान का दिव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही लड्डू गोपाल जी का भी विशेष श्रृंगार कर उनका विधि विधान से अभिषेक किया गया। श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण इस अनुष्ठान में भगवान लड्डू गोपाल को पालने में विराजित किया।

जिनका श्रद्धालुओं ने झूला झुलाते हुए दर्शन किया। मंदिर प्रांगण की भी साज सज्जा की गई। भजन संध्या में श्रद्धालुजन जमकर झूमे- रात्रि 8 बजे से श्री विश्वकर्मा आदर्श मानस मंडल आष्टा द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। भजनों की मधुर ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा और श्रद्धालुजन भक्ति रस में डूब गए। इस अवसर पर विशेष रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजधज कर भजनों पर नृत्य किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। श्रीकृष्ण जन्म होते ही जयकारे के साथ गूंजा “नन्द घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की “- रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होते ही मंदिर परिसर में

“नन्द घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की” के जयकारों से गूंज उठा। भगवान के जन्म के इस पवित्र क्षण को सभी ने अत्यंत आनंद और भक्ति के साथ मनाया। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए भगवान के आगमन पर आनंद पूर्वक स्वागत किया। महाआरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समाज की कार्यसमिति के सभी सदस्य, महिलाएं और अन्य श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top