
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देश के जाने माने क्रिकेटर तेज गेंदबाज एवं केनरा बैंक के महाप्रबंधक वेंकटेश प्रसाद केनरा बैंक भोपाल द्वारा आयोजित रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल आये ओर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की विधायक होने के साथ केनरा बैंक के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित ग्राहक के रूप में विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए एवं क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद के साथ रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम में मंच साझा किया ।

केनरा बैंक द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बैंक द्वारा आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । केनरा बैंक के उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वेंकटेश प्रसाद जो कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है और केनरा बैंक के महाप्रबंधक भी है । वे कार्यक्रम में महाप्रबंधक के रूप में शामिल बैंक के रिटेल मेगा एक्सपो में शामिल हुए। स्मरण रहे भोपाल में केनरा बैंक ने एक रिटेल मेगा एक्सपो कार्यक्रम भोपाल के नर्मदा क्लब में आयोजित किया गया था । जिसमे पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

आयोजित रिटेल मेगा एक्सपो में शामिल हुए केनरा बैंक के सम्मानित ग्राहकों से वेंकटेश प्रसाद ने संवाद किया । संवाद के दौरान उन्होंने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक के रिटेल उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना था,को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी ।स्मरण रहे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर केनरा बैंक के वरिष्ठ ग्राहक है तथा हाल ही में उन्होंने उक्त बैंक द्वारा दिये जाने वाले वाहन लोन से एक नया वाहन खरीदा है । रिटेल मेगा एक्सपो में मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अपने हाथों से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को वाहन के दस्तावेज सौपे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सांदीपनि (सी.एम. राइज़) शासकीय उमावि आष्टा में 29 अगस्त को महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कायर्क्रम का शुभारंभ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विषाल चैरसिया, नगर महामंत्री धनरूपमल जैन, मंडल उपाध्यक्ष राकेष प्रजापति,

वरिष्ठ पत्रकार सुषील संचेती, भाजपा नेता मनोज ताम्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद प्रजापति, प्राचायर् सितवत खान ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई गई। संस्था प्राचायर् सितवत खान द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पधारे सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अपने उद्बोधन में बताया गया कि यह दिन भारत की समृद्ध खेल विरासत और हमारे एथलीटो की उपलब्धियों का जष्न मनाता है, जिन्होंने वैष्विक मंच पर देष को गौरवांवित किया है।

इसी दिन वषर् 2019 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ प्रारंभ किया गया था। फिट इंडिया मिषन अंतगर्त राष्ट्रीय खेल दिवस, फिटनेस और खेल गतिविधियों का आयोजन इस विद्यालय में दिनांक 29.08.2025 से 31.08.2025 तक किया जाऐंगा। जिसकी टेग लाईन है – ‘‘हर गली हर मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान’’। है। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विद्याथिर्यों एवं खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जिससे हमें हार और जीत दोनों का अनुभव होता है। सी.एम. राइज़ विद्यालय के अनेक विद्याथिर्यों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदषर्न किया है।

इनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए विद्यालय को खेलकूद सामग्री विषेष रूप से उपलब्ध करवाई जाएंगी। विद्याथीर् मन लगाकर पढ़ाई करें और अपनी ऊजार् को खेल कूद आदि में लगाकर समाज में स्थान प्राप्त करें। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि वो भी इसी विद्यालय के विद्याथीर् रहे है, और खेलों से ही उनका करियर निमार्ण हुआ है। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हाॅकी के क्षेत्र में देष को गौरवांवित किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विषाल चैरसिया ने विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, और विद्यालय में विद्याथिर्यों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने राष्ट्रीय स्तर के साॅफ्टबाल खिलाड़ी पंकज मालवीय, राज्य स्तर के कबड्डी प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाड़ी छात्र निखिल पटेल, मुस्कान मेवाड़ा, रोषनी मेवाड़ा, ज्योति परमार, राज्य स्तर की फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रदीप तोमर और अमन यादव, राज्य स्तरीय क्रीकेट प्रतियोगिता में मोहिनी अवलोसिया, विवेक कोल, राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में माही कंडारे, राज्य स्तरीय फ्रिस्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में महेन्द्र वमार् को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार रहेंगी:-

विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन जैसे:- योगा, 100 मीटर रेस, चम्मच दोड़, खो-खो रस्सा कषी, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, एथलेटीक्स, बोरी दोड़, रस्सी कूद, खेलवातार्, खेलों पर वाद विवाद प्रतियोगिता, कायर्षालाएं, पिठ्ठू, ‘‘रविवार को साईकिल पर’’ एवं अन्य देषी खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।
कायर्क्रम का संचालन षिक्षक भूपेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर निहायत मंसूरी, भूपेन्द्र सिंह, धमेर्न्द्र मेवाड़ा, राम सिंह, रवि कुमार, दीपक डावर, आषा रावत, जसपाल सिंह, राजेन्द्र मौयर्, पूजा असाड़े, कृतिका वमार्, निमर्लदास बैरागी, विजय मंगल बगाना, डी.एस. मांडवा, कमलेष कुमार वमार्, मुकुंद सिंह बरोड़िया, राजेष राठौर, सुनंदा वमार्, सतीष पुष्पद आदि उपस्थित थे।

