विधायक ने हर्राजखेड़ी, अरनिया राम, भंवरा, गुराड़िया रूपचंद,सामरदा,सियाखेड़ी में 116 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलों का किया वितरण

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में जो योजनाएं,सुविधाए शुरू की उन विभिन्न योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिले इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पित है । सरकार का दृढ़ निश्चय है कि शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो ताकि विद्यालय विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास का केंद्र बने और आगे जाकर विद्यार्थी इस देश के अच्छे जिम्मेदार नागरिक बन सके । सरकार की विद्यार्थियों के लिये शुरू की गई निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत

आज आष्टा विकासखंड के ग्राम हर्राजखेड़ी,अरनिया राम,भंवरा,गुराड़िया रूपचंद,सामरदा, जाफराबाद सियाखेड़ी के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में विद्यार्थियों को अपने दूरस्थ ग्रामों से विद्यालय तक आने जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार की कक्षा 9 वी एवं के विद्यार्थियों को जो दुरस्त ग्रामो से स्कूल आते है ऐसे विद्यार्थियों को निशुल्क योजना के तहत आज विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलों का वितरण विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विद्यालयों में आयोजित समारोह के माध्यम से किया ।

इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजना के तहत विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विद्यालयों में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत निशुल्क स्कूल ड्रेस, पुस्तके, मध्यान भोजन,निशुल्क साइकिल, सहित खेल सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है । मैं सभी विद्यार्थियों से अपील करता हूं कि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अच्छी तरह से मन लगाकर अपने गुरुजीयो द्वारा पढ़ाई जाने वाली एवं बताई जाने वाली शिक्षा को ग्रहण करें और लक्ष्य तय कर लक्ष्य को प्राप्त कर देश के भविष्य के रूप में जिम्मेदार नागरिक बने और अपने विद्यालय का,

अपने माता-पिता का,शिक्षकों का, अपने क्षेत्र का, जिले का, प्रदेश का नाम रोशन करें । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दिन-रात आपका ये सेवक प्रयासरत है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामो को कुछ ही महीनो के बाद नर्मदा मैया का पानी खेतो में सिंचाई के लिये मिलने लगेगा । इसी तरह से उन्होंने जानकारी देते बताया कि 12 सौ करोड रुपए की नल जल योजना के माध्यम से भी “हर घर जल से नल” की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है ।

विधायक ने बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी ग्राम मुख्य मार्ग से तो जुड़ गये है । लेकिन आज भी कई ऐसे छोटे छोटे गांव,मंजरे टोले है जो सड़क से वंचित है जिनकी दूरी एक से लेकर तीन किलोमीटर तक की है ऐसे सभी कच्चे मार्ग पक्के रोड के बने गे। इसके प्रस्ताव बना कर भेजे है । बहुत जल्दी इनकी भी स्वीकृति मिलने के बाद जो गांव 1 किलोमीटर से 3 किलोमीटर तक की दूरी के है और जो अभी मुख्य मार्ग से जुड़े नहीं है वह भी पक्की सड़कों से जुड़ेंगे । इस अवसर पर विधायक ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना अब स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व एवं स्कूल से छुट्टी होने के पूर्व पीटी कराई जाएगी

ताकि बच्चों का स्वास्थ्यअच्छा रहे वे स्वस्थ रहे और स्वास्थ्य के साथ उनका शारीरिक बौद्धिक विकास भी हो । हम विद्यालयों के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ खेल सुविधाओं में भी वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं । जिन विद्यालयों में खेल सामग्री की, सुविधाओ की कमी है उन्हें भी दूर करने के प्रयास किये जा रहै है । इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है की हम प्रत्येक ग्राम में अच्छी से अच्छी और अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो के प्रयास में जुटे है । आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील परमार,राजेन्द्रसिंह ठाकुर,ज्ञानसिंह ठाकुर,सजनसिंह मेवाडा,देवजी पटेल,अर्जुन जाट,शांता बाई,नरेन्द्र ठाकुर,जीतू परमार,बाबूलाल वर्मा,ओमप्रकाश मेवाडा,नाथूसिंह पटेल,प्रेम वर्मा,अशोक परमार,ठाकुरप्रसाद वर्मा,अजबसिंह राजपूत,सहित शिक्षा विभाग,बीआरसीसी,विद्यालय परिवार के सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी साइकिल प्राप्त करने वाले 116 विद्यार्थियों को पुष्प माला पहनकर उन्हें साइकिल सौंपी तथा उनके साथ सामूहिक चित्र भी खिंचवाये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की इस वर्ष आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में 1359 सायकलों का वितरण किया जायेगा । साइकिल पाकर आज विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल नजर आया क्योंकि साइकिल नहीं होने के कारण अभी तक वे विद्यालय पैदल आते थे अब उन्हें साइकिल प्राप्त होने के बाद घर से विद्यालय तक आने और जाने की सुविधा के लिए साइकिल प्राप्त हुई है । विद्यार्थियों ने इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top