
संस्कृति स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेंले का हुआ आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल, प्रदर्शनी छात्रों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती हैं- डायरेक्टर प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय, आष्टा प्रेस क्लब ने स्कूल प्रबंधक सर्वेश उपाध्याय का प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया स्वागत


updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बाल दिवस के उपलक्ष में अधिकांश स्कूलों में बीते दिनों बाल मेले का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शनिवार को संस्कृति हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेंले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथिगण एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इसी के साथ संस्था संस्थापक बाबूजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात स्कूल डायरेक्टर प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि बीआरसी अजब सिंह राजपूत, पत्रकार निलेश कुमार शर्मा एडवोकेट, ओंमकार सिंह,

युवा पत्रकार धनंजय जाट का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान आष्टा प्रेस क्लब संयुक्त सचिव धनंजय जाट द्वारा श्री सर्वेश उपाध्याय का आष्टा क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल एवं समस्त टीम की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा उनके द्वारा बनाई गई भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी का बीआरसी, उपस्थित पत्रकारगण एवं विद्यालय संचालक के सामने बाल मेले के साथ लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का विस्तार पूर्वक जानकारी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का उपस्थित अतिथि गणों द्वारा बहुत ही सहाराना की गई।

इसके पश्चात बीआरसी अजब सिंह राजपूत द्वारा पत्रकारगण, विद्यालय संचालक एवं समस्त स्टाफ के साथ रिबन काटकर बाल मेंले का शुभारंभ किया। इसी के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल से खरीदारी कर अतिथियों ने व्यंजनों को चखा एवं बाल मेंले का भ्रमण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है, बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी जैसी अन्य एक्टिविटीयों से छात्रों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जनसुनवाई में ग्राम चुपाडिया की सरपंच सुनीता बाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाओं ने पहुच कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को अपनी पीड़ा बताई की ग्राम के बीच जो शराब का ठेका है उसके कारण पूरे ग्राम की महिलाएं दुखी,पीड़ित,परेशान है,हमारे ही पति दिन भर शराब पीते है,नशे में घर आते है,बच्चों को,महिलाओं को परेशान करते है,मारपीट करते है,खुले आम ग्राम में जुआ चलता है,हम महिलाएं मेहनत मजदूरी कर पैसा कमाती है और हमारे घर के पुरुष शराब जुए में पैसा खत्म कर देते है ।

ग्राम के बीच मे शराब के ठेके पर नशेड़ी निकलने वाली महिलाओं,बच्चियों को परेशान करते है,भद्दे भद्दे बोलते है । देर रात तक उक्त शराब के ठेके पर गंदा माहौल बना रहता है । कई बार शराबियों में लड़ाई झगड़े हो जाते है जिससे ग्राम का माहौल बिगड़ जाता है ।पीड़ित महिलाओं ने विधायक से मांग की है कि ग्राम का उक्त ठेका बन्द कराया जाये । पीड़ित महिलाओं की पीड़ा सुनने के बाद विधायक ने एसडीएम को निर्देश दिये कि उक्त समस्या को गम्भीरता से ले एवं ग्राम की पीड़ित,दुखी महिलाओं को उक्त समस्या से मुक्त करें ।

स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये।

जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने
आर्थिक सहायता प्रदाय कराने,ग्राम में ट्रांसफार्मर स्थापित कराने,

गौशाला रामपुराकलॉ में नाला निर्माण एवं भूसा रखने हेतु टीन शेड स्वीकृत करने,बैंक ऋण वसूली में समय वृद्धि कराने,बी.पी.एल. कार्ड बनवाने संबंधी,समय पर बिजली ना मिलने,प्रधानमंत्री आवास प्रदाय कराने,विद्युत सहायक के अन्यत्र स्थानान्तरण कराने,ग्राम चुपाडिया से
शराब का ठेका बंद कराने ,जल आपूर्ति हेतु पानी का टेंकर प्रदाय कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

