अभिभाषक संघ आष्टा ने राष्ट्रपति महोदय के नाम सोपा ज्ञापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में अभिभाषक संघ आष्टा ने राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सोपा ज्ञापन। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 4 2025 को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतारने एवं भारत देश में भय फैलाने की घटना को अंजाम दिया इसके विरोध में अभिभाषक संघ आष्टा ने एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व

आष्टा श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा को सौंपा जिसमें दुखद आतंकवादी घटना की निंदा की गई एवं उक्त घटना में पीड़ित परिवार जनों के लिए संवेदना व्यक्त की गई एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उन पर सख्त सख्त कार्रवाई कर इसकी सजा उनको दी जाए। घटना पारित करने वाले आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ आष्टा के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर सचिव कुलदीप शर्मा एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य गण एवं अभिभाषक संघ आष्टा के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना पिपलरांवा का कुख्यात बदमाश जावर थाना अंतर्गत कर रहा था अड़ीबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास सहित 37 अपराध पूर्व से देवास व सीहोर जिलों में पंजीबद्ध। थाना जावर पुलिस ने देवास जिले के थाना पिपलरांवा अंतर्गत निगरानी बदमाश लाड सिंह कंजर पिता फेरन्या कंजर (उम्र 58 वर्ष, निवासी कुमारिया) को अड़ीबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों

सहित कुल 37 प्रकरण विभिन्न थानों में पूर्व से दर्ज हैं। दिनांक 22.04.2025 को फरियादी अकबर मंसूरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी लाडसिंह द्वारा धमकी देते हुए कहा यदि तुम चाहते हो कि हम तुम्हारे यहां चोरी नहीं करे और तुम्हारी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाएं, इसके बदले रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने और चोरी करवाने की धमकी दी थी। उक्त शिकायत पर थाना जावर में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 119(1), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एस.डी.ओ.पी. आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में आरोपी को मंडी गेट के पास अपनी ऑल्टो कर सहित से पकड़ा गया। आरोपी के पुराने प्रकरणों के संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर सूचना ली जा रही है। सराहनीय भूमिका: इस कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक संतोष विश्वकर्मा, प्रआर सुरेश परमार, आरक्षक पवन, सैनिक राहुल परमार तथा थाना जावर स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना आष्टा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले आरोपी रवि कुशवाह (उम्र 29 वर्ष, निवासी काछी मोहल्ला, आष्टा) के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया और शहर में अशांति फैलाने का प्रयास किया। नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया। विशेष भूमिका: निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले एवं थाना आष्टा का स्टाफ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर के थाना रेहटी क्षेत्र में रात्रि में देलावाड़ी घाट पर लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए 04 व्यक्तियों को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुंचाया। सीहोर के थाना रेहटी क्षेत्र के देलावाड़ी घाट पर एक लोडिंग वाहन खाई में गिर गया है जिसमें 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 22-04-2025 को रात्रि 02:22 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में

तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ प्रधान आरक्षक जय नारायण सैनिक चंदर सिंह एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से रोहित पिता राकेश चौहान उम्र 16 वर्ष, शिवा पिता रमेश चौहान उम्र 14 साल, रविंद्र पिता रमेश चौहान उम्र 20 साल सभी निवासी खेड़ा खालदा जिला देवास तथा
किशोर उम्र 50 वर्ष निवासी बनखेड़ी रायसेन घायल हो गए थे। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल रेहटी पहुंचाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top