

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 – नगर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ इस वर्ष भी भुजरिया महापर्व का आयोजन कुशवाह समाज दर्जीपुरा पंचायत आष्टा द्वारा चल समारोह दर्जीपुरा स्थित शास्री स्कूल के पास से बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ पुरुष वर्ग डंडे लड़ते हुए एवं मातृशक्ति सर पर भुजरिया रखकर हर्षोल्लास के साथ गीत गाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों में सामाजिक एवं राजनीतिक जनप्रतिनिधि, अनेकों संगठनों व धार्मिक सामाजिक लोगो ने भुजरिया अध्यक्ष निखिल शुभम कुशवाह, एवं

समिति के उपाध्यक्ष विजय कुशवाह, सचिव सुज्जल लल्ला कुशवाहा का पुष्प माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया भुजरिया चल समारोह में सम्मिलित कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, पटेल दलकिशोरी कुशवाहा, अमरचंद कुशवाहा पटेल, गब्बू कुशवाहा, नेमचंदकुशवाहा, ताराचंद कुशवाहा, राजेश कुशवाहा ठेकेदार, भागीरथ कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, रवि कुशवाहा, हिमांशु कुशवाह, आदि का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया भुजरिया चल समारोह

प्राचीन शंकर मंदिर पहुंचने पर मां पार्वती नदी के तट पर भुजरिया विसर्जन कर सम्पन्न हुआ क्यों मनाया जाता हे भुजरियां पर्व मालवा में भुजरिया त्यौहार अच्छी बारिश, अच्छी फसल, सुख-शांति और आपसी भाईचारे की कामना के लिए मनाया जाता है, और यह एक सामाजिक परंपरा भी है जिसमें लोग एक-दूसरे को भुजरिया बाँटकर शुभकामनाएं देते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। यह त्यौहार श्रावण माह की पूर्णिमा के बाद मनाया जाता है, और भुजरिया का अर्थ है नई फसल। सुख-समृद्धि का प्रतीक: भुजरिया नई फसल का प्रतीक मानी जाती हैं। इसे एक-दूसरे को देकर लोग धन-धान्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

आपसी भाईचारे और सामाजिक जुड़ाव: भुजरिया पर्व आपसी सद्भाव, प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देता है, क्योंकि लोग एक-दूसरे को भुजरिया देते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व: एक कथा के अनुसार, यह त्यौहार आल्हा-ऊदल के समय से जुड़ा है जब उनकी बहन चंदा ने मायके आकर नगरवासियों ने कजलियों से उनका स्वागत किया था। तयौहार के दौरान होने वाली रस्में:
श्रावण मास में घरों में गेहूं की भुजरिया बोई जाती हैं।
रक्षाबंधन के अगले दिन इन भुजरियों की पूजा की जाती है।लोग इन भुजरियों को एक-दूसरे को देकर शुभकामनाएं देते हैं और बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हैं।
अंत में, इन भुजरियों को जल स्रोतों में विसर्जित किया जाता है।

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 – भुजरिया-कजलियां पर्व कुशवाह एवं यादव समाज द्वारा धूमधाम व उत्साहपूर्ण वातावरण मे मनाया. इस अवसर पर श्री राधाकृष्ण मंदिर से भुजरिया चल समारोह के अध्यक्ष निखिल कुशवाह, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह की उपस्थिति मे प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ परदेशिपुरा चौराहा पंहुचा जहा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की मौजूदगी मे चल समारोह मे शामिल सभी समाज बंधुओ का स्वागत सम्मान कर पर की बधाई शुभकामनायें दी. नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पर्व की बधाई देते हुवे कहा कि यह पर्व प्रकृति की गोद में पले लोक-संस्कारों, पारंपरिक आस्था और सामूहिक उत्साह का प्रतीक है।

यह त्योहार आपसी सद्भाव, भाईचारे और खुशहाली का संदेश देता है। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे। सभी धन-धान्य से परिपूर्ण रहें, अच्छी फसल हो और राष्ट्र उन्नति करे। भारतीय संस्कृति में प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम एवं सम्मान के महत्व को प्रदर्शित करने वाले इस लोक आस्था के पावन पर्व पर लोग नृत्य करते भी देखे गए। इस अवसर पर भाजपा नेता कृपालसिंह पटाडा, पार्षद रवि शर्मा, डॉ सलीम, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, कन्हैयालाल गेहलोत सहित बड़ी संख्या मे कुशवाह एवं यादव समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विभिन्न आयोजन कर नगरपालिका कर रही हर घर तिरंगा अभियान के प्रति नागरिको को जागरूक। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा नागरिको को जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की विशेष उपस्थिति मे उनके हाथों से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पर पुलिस, आर्मी और अग्निवीर की तैयारी कर रहे आष्टा अंचल के गौरवशाली युवक-यवतियों राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को बढ़ाने के लिए तिरंगे झंडे वितरित किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित युवक-युवतियों से आग्रह करते हुवे कहा कि आपको भेंट किए गए

झंडे हमारे देश की शान है. श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान विगत 3 वर्षों से देशभर में जन-जन का अभियान बन चुका है। राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे गौरवशाली राष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुवे कहा कि माँ भारती के वैभव को प्रदर्शित कर रहे इस अभियान में सहभागी होकर अपने – अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएँ. इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, कुशलपाल लाला, ट्रैनर राकेश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या मे युवक-युवतियाँ मौजूद थे.



