

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर पालिका अध्यक्ष महोदया सुश्री हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय श्री विनोद कुमार प्रजापति की निगरानी में नगर पालिका की सहयोगी संस्था यूनिट वेस्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन के द्वारा राजश्री एजुकेशन सोसाइटी फॉर प्रोफेशन स्टडीज आष्टा में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता संवाद एवं सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने कालेज प्रबंधन और विद्यार्थियों के साथ मिलकर कॉलेज के कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, मैदानों और आसपास के क्षेत्र में सघन सफाई की। राजश्री कॉलेज संचालक श्री बीएस परमार द्वारा स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कूड़ा उठाना या अपने आसपास झाड़ू लगाना नहीं है।

स्वच्छता एक संस्कृति है, एक आदत है और हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। स्वच्छता से केवल हमारा तन ही नहीं बल्कि हमारा मन भी साफ रहता है इसलिए हमें प्रण लेना चाहिए कि हम न केवल अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। हमें हमारे दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक हजारों सालों तक मिट्टी में गलता नहीं है। यह हमारे खेतों की उपजाऊ शक्ति को नष्ट कर रहा है, यह नालियों और नदियों को अवरुद्ध करके बाढ़ का कारण बन रहा है, सबसे दुखद यह प्लास्टिक

छोटे-छोटे टुकड़ों यानी माइक्रोप्लास्टिक में टूटकर आज हमारे भोजन और पानी में भी शामिल हो चुका है हम अनजाने में ही सही जहर खा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा द्वारका प्रसाद करमोदिया, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, माया मेवाड़ा, पूजा मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, मनोहर लाल, विनोद मीणा, रंजन परमार, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे।


