रेहटी पुलिस ने डीज़ल चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार- 200 लीटर डीज़ल व स्कॉर्पियो जप्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना रेहटी पुलिस ने ग्राम खैरी में वाहनों से हुए डीज़ल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 लीटर चोरी गया डीज़ल और घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) जप्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत तथा एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के निर्देशन में की गई। फरियादी श्रीराम बकोरिया, निवासी खैरी ने रिपोर्ट

दर्ज कराई कि उनके डम्पर क्रमांक MP04 HE 5547 के साथ-साथ समीप खड़े हार्वेस्टर और वर्धमान कम्पनी की बस से भी रात्रि में भारी मात्रा में डीज़ल चोरी हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार- • डम्पर से 120 लीटर, हार्वेस्टर से 200 लीटर, बस से 70 लीटर, तथा एक कमरे से 50 लीटर डीज़ल चोरी हुआ था। थाना रेहटी द्वारा अपराध क्रमांक 558/2025 धारा 331(4), 305-A BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। स्कार्पियो से मिला चोरी का डीज़ल- जांच के दौरान मिली मुखबिर सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सगोनिया के आगे भोपाल रोड पर एक काली स्कॉर्पियो (MP13 C 5601) को रोका।

वाहन में तीन युवक सवार थे, जिनके पास रखी केनों में चोरी का डीज़ल पाया गया। गिरफ्तार आरोपी- 1. खालिद खान, निवासी पिपलई, 2. शाकिब खान, निवासी पिपलई, 3. हेमन्त लोधी, निवासी बहेड़ (अंडोल) ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम को मिली सफलता- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उपनिरीक्षक महेश धुर्वे, सउनि सुमेर सिंह उइके, प्रआर जयनारायण, प्रआर दीपक सेन, आर योगेश कटारे, आर जितेन्द्र गौर, आर पुष्पेन्द्र जाट, आर विकास नागर, तथा नगर रक्षा समिति सदस्य नीतेश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना आष्टा, जिला सीहोर अंतर्गत मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर एक 11 वर्षीय गुमशुदा बालक को सुरक्षित खोज निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया। दिनांक 15/11/25 को थाना आष्टा में एक बोर्डिंग स्कूल संचालक द्वारा उपस्थित होकर सूचना दी गई कि हॉस्टल से एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक बिना बताए कहीं चला गया है,

जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर अप.क्र. 546/25, धारा 137(2) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, आष्टा श्री आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी आष्टा श्री गिरीश दुबे को तत्काल बालक की तलाश कर सुरक्षित बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर

आष्टा शहर में रवाना किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता, विशेषकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करते हुए बच्चे के हॉस्टल से निकलने के मार्ग का पीछा किया। लगातार जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस टीम सोनकच्छ बस स्टैंड पहुंची, जहां गुमशुदा बालक को सुरक्षित तलाश कर लिया गया।बालक को आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया गया है। सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी – श्री गिरीश दुबे ,प्र आर दयाराम,प्र आर महेंद्र मेवाड़ा,आर – शुभम मेवाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top