मार्टिनेट विद्यालय के विद्यार्थियों नें बालरंग महोत्सव में जमाया रंग, संभाग स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- केवल किताबो द्वारा प्राप्त ज्ञान से ही विद्यार्थी के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास संभव नहीं हैं। किताबी ज्ञान के साथ अन्य खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास के लिये अति आवश्यक है जो सामाजिक जीवन में व्यवहारिकता के लिये भी अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बालरंग महोत्सव सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों के लिये विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा योग प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं।

नगर के अलीपुर में नोशे खान के संचालन एवं विनीत कुमार त्रिवेदी के प्रबंधन में संचालित मार्टिनेट कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल भी इसी सिद्धांत का परिपालन करता है और यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समान महत्व दिया जाता है।
इसी बालरंग महोत्सव के अंतर्गत पहले मार्टिनेट विद्यालय में स्कूली स्तर पर लोकनृत्य प्रतियोगिता करवाकर श्रेष्ठ आदिवासी लोकनृत्य को चुना गया तत्पश्चात् विकास खण्ड स्तर पर नगर के सभी विद्यालयो की प्रतिभागियों की लोकनृत्य की प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुई इसमें भी मार्टिनेट के लोकनृत्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और

जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन हुआ तत्पश्चात् सीहोर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी इसी नृत्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और भोपाल में आयोजित संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिये इसे चुना गया। इसी तारतम्य में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भोपाल के बरखेड़ा में स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां भोपाल संभाग के अन्य जिलो के विद्यालयो के प्रतिभागी भी बालरंग महोत्सव की इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आये हुये थे।

वहां समस्त विद्यालयो के प्रतिभागियों नें अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी तथा जब परिणाम घोषित हुआ तो लोकनृत्य की श्रेणी में मार्टिनेट विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो के साथ विद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान करने वाले शिक्षिकायें कु. प्राजंल गुठानिया, कु. मुस्कान वर्मा एवं श्रीमती रचना ठाकुर पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिये उपिस्थत रहीं तथा प्रतिभागी विद्यार्थी कु. कृतिका मेवाड़ा, इशिका प्रजापति, माही शर्मा, निष्ठा गुठानिया, खुशी चौहान, दिशा जैन, दीक्षा बामनिया, अश्विनी तिवारी, मुकुल बागवान, नैतिक मेवाड़ा, आरनव मेवाड़ा तथा सोहम मेवाड़ा ने इस लोकनृत्य में भाग लिया तथा इन्हें संगत देने के लिये प्रांजल गुठानिया, आदर्श राठौर, राधिका वर्मा,

प्रतिज्ञा मेवाड़ा तथा रोशन दुबे की उपस्थिति रही। जब परिणाम घोषित हुआ तो इन सभी बच्चो के चेहरे खुशी से चमक उठे अब प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में इसी श्रेणी में भाग लेने के लिये इस लोकनृत्य को भेजा जायेगा। प्रदेश स्तर पर अब यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को नर्मदापुरम में आयोजित होगी जिसमें प्रदेश भर के चयनित प्रतियोगी भाग लेने पहुचेंगे। विद्यार्थियों की इस सफलता पर मार्टिनेट विद्यालय के संचालक नोशे खान, प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, अकेडमिक इंचार्ज अतुल जैन सुराणा, शिखा तिवारी वित्तिय प्रबंधक रेखा शर्मा, कम्प्यूटर प्रबंधक कुशल भूतिया तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं नें विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुये आगामी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें व्यक्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top