हम सौभाग्यशाली है हमारे नगर में मुकाती परिवार जैसे श्रद्धालुजन निवासरत है- रायसिंह मेवाड़ा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ शोभायात्रा का नपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ स्वागत, हम सौभाग्यशाली है हमारे नगर में मुकाती परिवार जैसे श्रद्धालुजन निवासरत है- रायसिंह मेवाड़ा। नगर के प्रतिष्ठित, समाजसेवक मुकाती परिवार के तपोबल व पुण्य प्रताप से मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्थानीय कन्नौद रोड़ स्थित मुकाती पेट्रोलपंप के पीछे 15 मई आज से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसकी शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई परदेशीपुरा पहुंची

जहां नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल दादागुरू के कृपा पात्र नर्मदा एवं प्रकृति उपासक आचार्य रविकांत शास्त्री का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही आयोजककर्ता परिवार के प्रमुख समाजसेवी शेषनारायण मुकाती, तेजपाल कल्लू मुकाती, नारायण भूरू मुकाती, रमेश मुकाती सहित शोभायात्रा में शामिल पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा कहा कि हम सौभाग्यशाली है हमारे नगर में मुकाती परिवार जैसे श्रद्धालुजन निवासरत है, मां नर्मदा के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा व भक्ति का ही परिणाम है कि ऐतिहासिक मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हमारे नगर में हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सुराना, पूर्व पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, विनीत सिंगी, मनीष डोंगरे, शिवनारायण मेवाड़ा, दिलीप मेवाड़ा, गोपाल मेवाड़ा, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में गुरुवार को मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्री दादा गुरु जी के सानिध्य में प्रारंभ होने के पूर्व प्राचीन शंकर मंदिर से मां पार्वती नदी से कलश यात्रा शोभायात्रा के रूप में निकली गई शास्त्री कॉलोनी स्थित परसराम कांप्लेक्स पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने शोभायात्रा में उपस्थित शेषनारायण मुकाती, नगर पालिका प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, प्रेम नारायण शर्मा, हरी नारायण शर्मा, अनूप जैन, रूपेश राठौर, रमेश मुकाती, तेजपाल कल्लू मुकाती, राजेंद्र जैन, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, सत्यनारायण कामरिया, मनोज ताम्रकार,

आदि का भगवान श्री राम के नाम से लिखे वस्त्र के दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया एवं कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री दादा गुरु जी के कृपापात्र रथ पर विराजमान आचार्य श्री रविकन्त जी शास्त्री का पुष्प माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया व मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा ग्रंथ की पुजन कर यजमान सहपत्नि नारायण भूरू मुकाती, का पुष्प माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया मातृ शक्तियों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पिपल के पौधे लगे अपने सिर पर कलश रखकर

हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली मातृ शक्ति अधिक संख्या में उपस्थित रहीं परसराम कुशवाहा परिवार द्वारा शीतल जल पिलाकर पुष्प वर्षा की इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, सुनील प्रगति, मोहन सिंह अजनोदीय, संजय जैन किला, मुकेश आर्य,सुशील कुशवाहा, शंकर बोडाना, लखन सेन, डॉ भगवान शुक्ल, डॉ ओ पी मालवीय, सुनील परमार, प्रकाश कुशवाहा मामा, हिमांशु कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!