

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा जावर 7746898041- प्रतिभाएं किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है। एक ग्रामीण परिवेश में रहकर डिप्टी कलेक्टर जैसी कठिन परीक्षा पास करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रतिभाएं कठिन परिस्थितियों में भी अपना स्थान बना लेती है, और लक्ष्य को हासिल कर लेती है। यदि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण समय का दान व लक्ष्य पर नजर हो तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इसका श्रेष्ठ उदाहरण नरेंद्र सिंह राजपूत का कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण करना है। नरेन्द्र राजपूत का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हमारे क्षेत्र के लिए तो गौरव के क्षण है, अपितु उनकी उपलब्धि से अन्य प्रतियोगी परीक्षा के छात्र छात्राओं को भी मार्गदर्शन मिलेगा। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने

मध्य प्रदेश राज्य परीक्षा आयोग द्वाराआयोजित पी एस सी परीक्षा में ग्राम दलपतपुरा के शासकीय शिक्षक एवं किसान मनोहर सिंह राजपूत के सुपुत्र नरेन्द्र सिंह राजपुत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने पर उनके सम्मान में व्यक्त किये। चयनित डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजपूत ने उनकी सफलता का प्रवेश श्रेय उनके माता-पिता एवं परिवार को देते हुए कहा कि परिवार के सहयोग के बिना इस कठिन परीक्षा को किसी भी स्थिति में पास नहीं कर पाते। उन्होंने प्रतियोगी छात्राओं छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर विषयों की अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो प्रतियोगी परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण की जा सकती है। श्री राजपूत का इस अवसर पर परमार ने फूलमाला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर द्वारका सोनी राजहंस, सुनील प्रगति, वीरेंद्र सिंह परमार एडवोकेट उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 09 से 14 नवंबर तक जिले में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान आमजनों को विधिक सेवा योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस विधिक सेवा सप्ताह में आमजनों तक योजनाओं एवं न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं

साक्षरता संबधी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रधान जिला न्यायाधीश विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 09 नवम्बर को प्रात 08:00 बजे जिला न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ एवं वॉकथॉन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे और न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार 14 नवंबर को प्रात: 10 बजे इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर बाइक एवं साइकिल रैली भी आयोजित की जाएगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- फर्जी दस्तावेज के आधार पर कृषि उपज का क्रय-विक्रय कर मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी आंचलिक अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों की जाँच कर दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने निर्देश दिये कि कुछ व्यापारियों और परिवहनकर्ताओं द्वारा मंडी शुल्क की चोरी कर मूंगफली का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। इसके लिये उनके द्वारा

फर्जी दस्तावेज बिल, बिल्टी, अनुज्ञा-पत्र तैयार कर मंडी शुल्क की चोरी की गयी है। मंडी बोर्ड द्वारा इस तरह के क्रय-विक्रय पर नजर रखने के लिये उड़नदस्ते गठित किये गये थे, जिन्होंने गवालियर, चम्बल, सागर और जबलपुर संभाग में कर चोरी पकड़ी गयी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कृषि उपज के परिवहन के दौरान अनुज्ञा-पत्र पर दर्ज क्यूआर कोड का स्केन कर माल की प्राथमिकता चेकिंग की जाये। कर चोरी या गड़बड़ी प्राप्त होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर मंडी शुल्क की वसूली सुनिश्चित की जाये।
