भैरुंदा पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन कर रहे 2 चार पहिया वाहन किए ज़प्त

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दो मामलों में कुल 14 पेटी कुल 124 लीटर देशी विदेशी शराब ज़प्त, एक आरोपी हिरासत में, आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विवरण- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था l निर्देशों के पालन मेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी श्री रोशन कुमार जैन से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूंदा द्वारा टीमें गठित की गई थी l गठित टीमों द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

घटनाक्रम 1- दिनांक 21/09/25 को मुखबिर की सूचना पर से घटना स्थल रेहटी रोड सौना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर चार वाहन क्रमांक MP13 CA 6437 नीले रंग की swift VDI कार को घेराबंदी कर चेक किया गया, चेक करने पर कार में 9 पेटी प्लेन देशी मदिरा कुल 81 लीटर शराब अवैध पाए जाने से अवैध शराब कुल कीमत लगभग 36000 रुपए है एवं स्विफ्ट कार की कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रू की ज़प्त कर थाना पर अपराध क्रमांक 518/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया l कार में कोई व्यक्ति नहीं मिलने से अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।

घटनाक्रम 2- दिनांक 22/09/2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिलाडिया रोड पर एक स्लेटी कलर की चार पहिया कार मे एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब लेकर जा रहा है सूचना पर तिलाडिया रोड नारायण वेयर हाउस के पास से आरोपी संतोष राजपूत पिता श्री राम राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम के कब्जे से चार पहिया वाहन क्रमांक MP04CP0701 को पकड़कर चेक किया गया जिसमे कार में पीछे की डिग्गी मे रखी इंग्लिश व सफेद प्लेन शऱाब की 05 पेटी जिसमे 8 पीएम इंग्लिश शराब की 02 पेटी, आफीसर च्वाईस की 02 पेटी, एक पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा कुल 43 लीटर शराब कीमती 41,000 व उक्त पुरानी कार क्रमांक MP04CP0701 कीमत तीन लाख रुपये

किमती कुल मश्ररुका 3,41,000/- अवैध रूप से पाए जाने पर आबकारी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जाकर थाना पर अपराध क्रमांक 520/25 धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया l जप्त किया मश्ररुकाः- कुल 14 पेटी, 142 लीटर देशी विदेशी शराब कीमत 77,000/- रू
02 चार पहिया वाहन कीमत 6,50,000/- रू
कुल कीमत 7,27000/- रुपये का मशरुका ज़प्त किया गया। नाम पता आरोपी- घटनाक्रम 01 – अज्ञात
घटनाक्रम 02- संतोष राजपूत पिता श्री राम राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम तिलाडिया। सराहनीय भूमिका-
उनि राजेश यादव, प्रआर धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर दिनेश जाट,आर सतेन्द्र दौहरे, आर प्रकाश नर्रे, आर नीलेश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top