
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- फूल माली समाज द्वारा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज आष्टा में सम्पन्न हुआ । फूल माली समाज द्वारा सीहोर जिले के 75 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को इस समारोह में प्रशंसा पत्र एवं ट्राफी मेडल आदि से सम्मानित किया गया । साथ 2 सदस्यो का जो एमपी पुलिस में कार्यरत है, का भी सम्मान किया गया । प्रतिभा सम्मान समारोह समिति अध्यक्ष लाड़सिंह मुगली, उपाध्यक्ष लखन पुष्षद, राजन पुष्पद,सोशल उत्थान समिति प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण बागवन, प्रदेश मंत्री मोहनलाल सैनी, जिला अध्यक्ष कमल बागवन, युवा संगठन अध्यक्ष मनोहर बागवान जिला महामंत्री मुकेश बागवान, कोषाध्यक्ष महेश बागवन, तहसील अध्यक्ष लाड़सिंह बागवान,

पूर्व अध्यक्ष प्रवीण बागवान जिला महामंत्री कमल बागवान बमुलिया खींची, मुकेश बागवान आष्टा, लाड़ सिंह बागवान, ललित बागवान, रोहित पंकज बागवान उपस्तिथ रहे,इन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा उपस्तिथ हो कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में फूल माली समाज के सभी वरिष्ठ बंधु सहित समाज कि मातृशक्ति सहित बहुत बड़ी संख्या में सकल समाज उपस्थित रहा । कार्यक्रम में सीहोर शाजापुर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह,मोहन लाल मखनलाल कोठरी, करण सिंह बागवन, जगदीश रामपुरा तथा अन्य जिलों से आयोजन में पधारे समाज बंधुओं का एवं सभी सम्मानित छात्र छात्राओं का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लाडली बहनाओ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा शराबी कहना मप्र की आधी आबादी का घोर अपमान है- विधायक गोपालसिंह इंजीनियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की बहनों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान घोर निंदनीय है। जीतू पटवारी ने जो कहा वो मध्यप्रदेश की समस्त बहनों का घोर अपमान है,उनका बयान कांग्रेस की महिला विरोधी और महिलाओं को दूषित दृष्टि से देखने वाली चरित्र को पुनः प्रमाणित करता है। जिस दिन प्रदेश की लाडली बहनाए सात्विक श्रद्धा से हरितालिका तीज का व्रत रख रही थी,

ऐसे पावन अवसर पर उन बहनों को शराबी कहकर संबोधित किया जो न केवल बहनों का, बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति और आस्था का भी घोर अपमान है । उक्त उदगार, जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की लाडली बहनाओ को शराबी कहे जाने पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भाजपा महिला मोर्चे द्वारा कालोनी चोराहे पर जीतू पटवारी का पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान महिला विरोधी बयान के साथ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की संस्कृति हमेशा महिलाओं का अपमान करने की रही है।

मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए बहना लाडली होती हैं,वहीं कांग्रेस के लिए शराबी बहना होती है। जब कांग्रेस की सरकार आई थी उस दौरान प्रदेश की बहनों के साथ कांग्रेस ने छलावा किया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं को सम्मान देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे है, वहीं कांग्रेस पार्टी और जीतू पटवारी उनका अपमान कर रहे है।
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष ऋतु आनन्द जैन ने कहा की

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में मप्र की लाडली बहनाओ को शराबी कहना बहुत ही शर्मनाक है। हरतालिका तीज के दिन हमारी बहनें निर्जला उपवास करती हैं, ऐसे समय में इस तरह का बयान देना प्रदेश की बहनों का अपमान है। भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है और उनके सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस उनका लगातार अपमान कर रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यक्रम कन्यापूजन से शुरू होते रहे हैं। जबकि कांग्रेस में महिलाओं को कभी तंदूर में जलाया जाता है, तो कभी आत्महत्या करने पर विवश कर दिया जाता है। जीतू पटवारी ने जो कहा उससे कांग्रेस का एक बार फिर चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है।

कांग्रेस की संस्कृति हमेशा से महिलाओं का अपमान करने की रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी स्वयं महिला हैं,क्या वे जीतू पटवारी के बयान से सहमत हैं। उनको स्पष्ट करना चाहिये। दिये गये बयान को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जब तक महिलाओं से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें प्रदेश की बहनें कभी माफ नहीं करेंगी। मध्यप्रदेश की बहने अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगी। भाजपा महिला मोर्चे ने जीतू पटवारी से अपने दिए हुए बयान के लिए तत्काल मांफी मांगने की मांग की है।विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में महिला मोर्चे ने

जीतू पटवारी के पुतले की पहले चप्पलों से पिटाई की उसके बाद पुतले का दहन किया गया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पुतला दहन कार्यक्रम में ऋतु आनन्द जैन,नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,तारा कटारिया,लता मुकाती,गिरजा कुशवाह, विशाल चौरसिया,धनरूपमल जैन, मोहित सोनी, रवि शर्मा, अर्जुन कर्मनखेड़ी,मनोज ताम्रकार,मनीष धारवा,माखन कुशवाहा, मानकुंवर मेवाड़ा,भगवत मेवाड़ा,तेजपाल मुकाती,आनन्द जैन,जयसिंह ठाकुर,वीरेन्द्र ठाकुर,तेजसिंह कप्तान, बबली कुशवाह,रूपाली चौरसिया,अनीता ठाकरे,निर्मला कुशवाहा,संध्या देवांग,मधु पाठक नेहा राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चे की बहने, भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी,कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।


