जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने 51000 का दिया नगद ईनाम, समाजसेवी अखलेश राय एवं जितेन्द्र सोनी दादा विशेष अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने 51 हजार का अपनी ओर से दिया नगद ईनाम समाजसेवी अखलेश राय एवं जितेन्द्र सोनी दादा विशेष अतिथि के रूप में रहे उपस्थित। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर आष्टा में श्री भाऊ बाबा मंदिर प्रांगण में भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर के वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं

आष्टा के समाजसेवी जितेन्द्र सोनी दादा जयश्री के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की ओर से 51 हजार की राशि ईनाम के रूप में घोषित की गई थी ।प्रतियोगिता में श्री राम बजरंग अखाड़ा मेना द्वारा मटकी फोड़ी गई एवं उसे विजेता घोषित किया गया ।विजेता टीम को आष्टा के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा मटकी फोड़ने वाली विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नगद राशि पुरस्कार के रूप में

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,समाजसेवी अखलेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा के कर कमलों से भेंट की गई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, रूपेश राठौर,रवि शर्मा, पंकज यादव, कुशलपाल लाला, अंकुश सोनी, आदि उपस्थित थे । मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजक मोहित मनीष प्रजापति ने सभी टीमो,सहयोगियों के एवं विधायक सहित अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को भादौंमास के कृष्णशुक्ल पक्ष की अष्टमी को असीम उत्साह व धूमधाम के साथ भक्तिवंदना के माहौल में धूमध्णाम से मनाया गया। आज प्रातः जन्माष्टमी पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जगदीश्वर धाम पहुचे एवं राधाकृष्ण जी के दर्शन किये तथा जन्माष्टमी पर मन्दिर पहुच कर प्रातः अभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए एवं अभिषेक आदि कर नगर पुरोहित जी का

स्वागत सम्मान किया । शनिवार को आष्टा नगरी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति उपासना में लीन रही। श्रीजगदीश्वर धाम आष्टा में पीली सरसों व 16 प्रकार से महा अभिषेक नगरपुरोहित पंडित मयूर पाठक पंडित मनीष पाठक पंडित डॉ दीपेश पाठक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें नगर के सभी प्रबुद्ध जन उपस्थित है रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का मनमोहक श्रृंगार किया गया यादव समाज द्वारा शहर मैं जन्माष्टमी के अवसर पर एक चल समारोह अलीपुर से निकाला गया जिसमें भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ।

निकाले गए श्रीकृष्ण भगवान के चल समारोह में भी भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीयता और देश प्रेम की भावना की झलक नजर आई। जिसका समापन श्री जगदीश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर नजर गंज में किया गया जहां पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने यादव समाज के चल समारोह का स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुमार रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया आदि ने यादव समाज के चल समारोह का स्वागत किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बूथ क्र 165 पर मनाई अटलजी की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती,विधायक हुए शामिल‌। मप्र एवं जिला भाजपा के निर्देशानुसार आज भाजपा नगर मंडल ने बूथ पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती मनाई गई। इसी कड़ी में आज विधायक कार्यालय आष्टा वार्ड क्रमांक 15, बूथ

क्रमांक 165 पर भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पितृपुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने दोनों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। विधायक ने इस अवसर पर दोनों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, मोहित सोनी,सुमित मेहता, उत्थान धारवा,सौरभ जैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top