DWPS आष्टा में मॉक ड्रिल- सुरक्षा, सजगता और आत्मविश्वास की प्रेरणादायक पहल

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आज विद्यार्थियों में सुरक्षा जागरूकता और आपदा प्रबंधन की समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित यह ड्रिल विद्यार्थियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्वयं को तथा दूसरों को सुरक्षित रखने के व्यवहारिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करती है। सायरन बजते ही विद्यालय का प्रत्येक छात्र, शिक्षक और स्टाफ सदस्य पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए

केवल तीन मिनट में भवन को खाली कर सुरक्षित स्थान पर पहुँच गया। यह विद्यालय परिवार की सजगता, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस अभ्यास के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शांत रहने, घबराहट से बचने, सुरक्षित निकास मार्ग का प्रयोग करने और छोटे बच्चों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। सुरक्षा प्रभारी ने विद्यार्थियों को आग, भूकंप या किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय अपनाए जाने वाले सरल उपायों के बारे में बताया —

घबराएँ नहीं, शांत रहें और सोच-समझकर निर्णय लें।
लिफ्ट का प्रयोग न करें, केवल सीढ़ियों का उपयोग करें।
भूकंप के समय सिर और गर्दन को किसी मजबूत वस्तु से ढकें।
आग लगने पर गीले कपड़े से मुँह और नाक को ढकें।
अपने साथियों की सहायता करें और अनुशासन बनाए रखें।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ की तत्परता और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा —

“देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और नैतिक सशक्तिकरण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। ऐसे अभ्यास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, धैर्य, सहयोग और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”
विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को न केवल आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करती हैं, बल्कि उनमें समूह भावना, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मज़बूत करती हैं।

विद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे सुरक्षा एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को “सुरक्षित नागरिक” बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा यह संदेश देता है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन की प्रत्येक परिस्थिति का सामना करने की क्षमता प्रदान करना ही सच्ची शिक्षा है। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा — शिक्षा, सुरक्षा और संस्कार का समन्वित प्रतीक।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041-बिलकिसगंज सीएचसी में चर्म रोग चिन्हांकन शिविर आयोजित बिलकिसगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्स की ईएनटी एवं चर्म रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा कैंप आयोजित किया गया। कैंप मे चर्म रोग एवं अन्य रोगियों को चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकन के पश्चात 04 मरीजों को इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top