updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 17.04.2025 को श्री दीपक कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये है । पुलिस को इस तरह की नियमित तौर पर सूचना या शिकायते प्राप्त होती हैं । ऐसे पीड़ित मोबाईल धारकों द्वारा सीहोर पुलिस को मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये थे ।

पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार सायबर सेल द्वारा उक्त गुम मोबाईल खोजने का विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सायबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा लगभग 6 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाईलों को तकनीकी सहायता से सर्च किया गया जिसमें से कुल 150 गुम मोबाईल की पतारसी कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रूपए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा गृह में 102 गुम मोबाईल को वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया गया।

अन्य 48 मोबाइल का वितरण पूर्व में भी वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया जा चुका है। इस अवसर पर स्टूडेन्ट से लेकर बुर्जुग सभी वर्ग के व्यक्ति थे, जब सभी को मोबाइल सुपुर्द किये गये, तो उनके द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये सायबर सेल जिला पुलिस सीहोर का धन्यवाद ज्ञापित किया। भविष्य में भी लगातार सायबर सेल व मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा काम करते हुये अधिक से अधिक से खोये हुये मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उपस्थित सभी

मोबाइल धारकों को सायबर अपराध के संबंध में सायबर फ्रॉड से सर्तक रहने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, प्राइवेसी सिक्यूरिटी सही रखने, डिजिटल अरेस्ट के विषय में जागरूक किया, कोई गोपनीय सूचना,फोटो ग्राफ, वीडियोग्राफ आदि किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करने, और कुछ होने पर जिले की सायबर सेल शाखा के मोबाइल नम्बर 7049128208 या 1930 पर सम्पर्क करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत एवं सायबर सेल की टीम उपस्थित रही।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गुरु ने ज्ञान भी दिया और प्राण भी । यह कहना है जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के अनन्य भक्त ग्राम भीलखेड़ी निवासी कुमेरसिंह का। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझते कुमेरसिंह आज अपने पुत्र और मित्रों के साथ पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के कार्यालय पर आये और स्वामी जी के परामर्श तथा अपनी प्रबल जिजीविषा और आस्था के बल पर गम्भीर बीमारी पर विजय प्राप्त करने के अनुभव साझा किए ।

प्रभु प्रेमी संघ से जुड़े कुमेर सिंह तथा उनके पुत्र हेमराज सिंह ने बताया कि उन्हें कैंसर हो गया था । शुरुआत में परिजन सहित हम सभी लोग चिंतित भी रहे। आधुनिक चिकित्सा उपाय के साथ ही तरह तरह के देशी उपाय भी शुभचिंतकों ने बताए । कुमेर सिंह ने बताया कि उनकी अपने गुरु के प्रति अटूट आस्था है और हमने उनके दर्शन करके आशीर्वाद और परामर्श लेने का विचार किया ।
स्वामी जी ने आत्मविश्वास और श्रद्धा बनाए रखने तथा आधुनिक सुविधा से युक्त केंसर हॉस्पिटल में ही विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने की

प्रेरणा दी और प्रभु कृपा से पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हो गए । पूर्व नपाध्यक्ष तथा प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने उनके हौसले और आस्था का अनुमोदन करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। श्री परमार ने कुमेर सिंह और उनके पुत्र को स्वामी जी का चित्र भेंट किया । इस अवसर पर प्रभुप्रेमी संघ के सदस्य तथा स्वर्णकार समाज के मार्गदर्शक मनोज सोनी काका, शंकर बोड़ाना तथा वरिष्ठ समाजसेवी और मुनि सेवा समिति के पूर्वाध्यक्ष सुनील प्रगति आदि भी मौजूद थे ।



