

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रावण के तीसरे सोमवार को महादेव की पालकी का होटल व्यापारी संघ ने किया भव्य स्वागत सम्मान,पालकी में शामिल भक्तों को फलाहारी प्रसादी का किया वितरण। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर में भव्य रूप से भगवान महादेव की पालकी निकाली गई । भगवान महादेव को पालकी में विराजित कर ढोल , बाजे,एवं नगाड़ों की करतल ध्वनि से नगर भ्रमण कराया गया । पालकी का अनेकों सामाजिक संगठनों,व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया इसी तारतम्य में नगर के खंडेलवाल चौराहे पर होटल व्यापारी संघ ने

विशाल मंच बनाकर भगवान महादेव की पालकी का भव्य स्वागत किया । आतिशबाजी की गई एवं पालकी में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया । भगवान भोलेनाथ की पालकी में शामिल आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, नगर महामंत्री मोहित सोनी,जिला भाजपा मिडिया प्रभारी सुशील संचेती,नगर मिडिया प्रभारी प्रवेश शर्मा, पत्रकार राजीव गुप्ता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, पार्षद रवि शर्मा ,

तेज सिंह राठौर ,पंकज राठी , सुमित मेहता ,शैलू मेहता , गणेश सोनी ,धरम सोनी ,मोनू साहू , पवन वर्मा ,निलेश खंडेलवाल सहित सकल समाज सदस्यों, पत्रकारों एवं तुलसी मानस मंडल का स्वागत होटल व्यापारी संघ अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, महामंत्री दिलीप वशिष्ठ एवं वरिष्ठ धनरूपमल जी जैन के संरक्षण में संपन्न हुआ,साथ ही होटल व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा पालकी में उपस्थित भक्तों को प्रसादी वितरण की गई ,जिसमें प्रमुख रूप से, उज्जवल जैन, मनोहर मेवाड़ा, पवन श्री श्री माल,अर्जुन प्रजापति, अमरीश नायक, महेश राठी, मुकेश मेवाडा, उत्थान धारवा ,

अमित गुरु ,शालेन्द्र राठौड़ , दीपक मेवाडा, नरेश खत्री, नरेश लखानी, हर्ष राठौर, कैलाश गुर्जर, अमन जैन, कुणाल राय, सूरज यादव, पवन यादव, किशोर वशिष्ठ, लोकेंद्र वशिष्ठ, संजय वशिष्ट, सोनू प्रजापति, पंकज नाकोड़ा, प्रकाश कुशवाहा, शुभम जैन ,पवन यादव बाबूलाल मेवाड़ा, स्वरूप जी, शुभम जैन, सुमित भूतिया, मोनू प्रजापति, महेश वर्मा, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे । मंच के सामने आई पालकी का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,रायसिंह मेवाडा की विशेष उपस्तिथि में होटल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल सहित सभी सदस्यो ने बाबा महांकाल की आरती,पूजन कर सभी ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं नागरिकों की समस्यांए, निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिलेभर से आए 25 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।

जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर ने जर्जर भवनों को खाली कराने के दिए हैं निर्देश- संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जर्जर मकानों को कराया जा रहा खाली। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार नगर पालिका सीहोर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सीहोर स्थित जर्जर मकानों की पहचान कर उन्हें खाली कराया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा उन सभी भवनों को खाली कराया जा रहा है जो आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित हैं और जिनके बारिश के दौरान गिरने की

आशंका से जान-माल को खतरा हो सकता है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा है कि समय रहते जर्जर भवनों को खाली कराने और सुरक्षित स्थानों पर लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने आमजन से भी अपील की है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और ऐसे भवनों में निवास करने से बचें जो जर्जर स्थिती में हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक हैं। यह योजना केवल एक गैस कनेक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लाखों महिलाओं के जीवन में आत्मसम्मान, स्वच्छता और सशक्तिकरण की अलख जगा चुकी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है।

यह योजना स्वच्छ ऊर्जा, बेहतर स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक लक्ष्यों को एक साथ साधती है। सीहोर निवासी श्रीमती भारती दीक्षित भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है। श्रीमती भारती कहती हैं कि पहले वे परंपरागत चूल्हे पर लकड़ी और उपलों से खाना बनाती थीं, जिससे धुएं की वजह से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं हो रही थीं। आंखों में जलन, सांस की तकलीफ और रसोईघर में जमा कालिख उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी थी। लेकिन उज्ज्वला योजना उनके लिए एक वरदान साबित हुई।

सरकार द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने के बाद न केवल उनका जीवन आसान हुआ, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उन्हें बड़ी राहत मिली है। श्रीमती भारती दीक्षित ने बताया कि अब खाना जल्दी बन जाता है, जिससे वे समय बचाकर अन्य छोटे-मोटे काम भी कर पाती हैं। श्रीमती भारती दीक्षित की कहानी उज्ज्वला योजना की सफलता का एक जीता-जागता प्रमाण है। यह योजना सिर्फ रसोई का स्वरूप नहीं बदल रही, यह ग्रामीण भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बना रही है। श्रीमती भारती दीक्षित ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।


