

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– पूर्व में समीक्षा बैठकों के माध्यम से पीएचई विभाग के कार्यो में सुधार ना होने,चल रहे कार्यो की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर आज आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा आयोजित चल रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान पीएचई की एसडीओ जिज्ञासा दीक्षित एवं सब इंजीनियर आर के वर्मा को कड़ी फटकार लगाई गई एवं निर्देश दिये कि वे अपनी कार्य प्रणाली को सुधारें ओर सक्रियता दिखाये। आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र में

नल जल योजना एवं जल निगम के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक कार्यालय में किया गया। बैठक में पीएचई एसडीओ सुश्री जिज्ञासा दीक्षित द्वारा विभाग में चल रही 40 प्रगतिरत नल जल योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान विधायक द्वारा 03 साल से पेंडिंग कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण कराकर लोकार्पण कराने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए। बैठक में ठेकेदार द्वारा लगाए जा रही सामग्री की टेस्ट रिपोर्ट 07 दिवस में पीएचई को प्रस्तुत करने को कहा।

आज बैठक में कुछ ठेकेदारों ने बिजली विभाग से सम्बंधित समस्या से जब अवगत कराया तब विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ठेकेदारों को एमपीईबी से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के लिए एमपीईबी के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा पूर्ण हो गई नल जल योजनाओं के निरीक्षण हेतु एक टीम बनाने के निर्देश एसडीओ को दिए गए । उक्त टीम में जन प्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारीयो को भी सम्मिलित करे, जो पूर्ण नल जल योजनाओं के कार्य का निरीक्षण करेंगे ।

उसके बाद उक्त नल जल योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर की जावेगी । आज समीक्षा बैठक में
ठेकेदार फर्म वीएल इन्फ्रा द्वारा विगत 6 माह से कोई भी कार्य न करने से विधायक द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई तथा उक्त फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु निर्देशित किया गया। वही ग्राम मेहतवाड़ा की नल जल योजना की लागत 3 करोड़ थी लेकिन योजना का ट्रायल रन बिना ही ठेकेदार द्वारा योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर की गई। जिस हेतु विधायक द्वारा ग्राम मेहतवाड़ा की जांच हेतु

कलेक्टर सीहोर को पत्र लिखने हेतु पीएचई को निर्देशित किया गया । वही ग्राम हरनावदा में तत्काल नल जल योजना के नवीन नलकूप खनन कर योजना पूर्ण करने संबंधित निर्देश विभाग को दिए गए। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री पीएचई द्वारा बताया गया कि विकासखंड आष्टा की 37 नल जल योजनाओ का कार्य पूर्ण कर ग्राम पंचायत को हैंडओवर की जा चुकी है । विधायक ने उनके लोकार्पण की रूपरेखा 07 दिवस में बनकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने समीक्षा बैठक में

कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हर घर नल से जल ड्रीम प्रोजेक्ट है । इस कार्य को सभी ठेकेदार समय सीमा में पूर्ण करे एवं कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये । पीएचई की एसडीओ को भी निर्देश दिये कि वे चल रहे कार्यो का समय समय पर कार्य स्थल पहुच कर निररिक्षण करे । अगर कोई ठेकेदार गड़बड़ करता है तो कार्यवाही करने में कोई हिचक ना करे । आज समीक्षा बैठक में विभाग के सभी अधिकारी,ठेकेदार आदि उपस्तिथ रहे ।
