युवा ऊर्जमान व्यवसायी वीरेंद्र देशलहरा पुनः कृषि उपकरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041 शीतल स्वीट्स पर आयोजित साधारण सभा में सर्वसम्मति से हुआ चयन, सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएं। नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी श्री वीरेंद्र देशलहरा को एक बार फिर सर्वसम्मति से कृषि उपकरण विक्रेता संघ, आष्टा का अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय आज शीतल स्वीट्स पर आयोजित संघ की वार्षिक साधारण सभा में लिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों के पंजीयन के पश्चात विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गीत के साथ हुई।

इसके उपरांत विगत वर्ष की आय-व्यय विवरणी प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। वीरेंद्र देशलहरा को दोबारा मिली ज़िम्मेदारी-सभा के मुख्य बिंदु के रूप में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि श्री वीरेंद्र देशलहरा को एक बार फिर अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी जाए। उनकी नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक दक्षता और सदस्यता में सामंजस्य बनाए रखने की कुशलता को देखते हुए सभी सदस्यों ने इस निर्णय का खुलकर समर्थन किया।

श्री देशलहरा को पुष्पहार पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संघ के हित में कार्य करता रहूंगा।” यह सदस्य रहे उपस्थित, कमल पाटीदार, ललित पाटीदार, विजय उदेनिया, नरेंद्र जैन, जावेद, अशोक पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, दिनेश पाटीदार, अखिलेश अजवानी,

राजा ताम्रकार, सुनील भगवान, रवि पाटीदार, दीपक पाटीदार, रमेश पाटीदार, राजू जैन, गुड्डा सोनी गौरव वोहरा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मण्डल द्वारा समर्पित भाव से किया गया, और उपस्थित सदस्यों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्णयों में भाग लिया। सभा का समापन संघ की एकता, व्यापारिक सहयोग और पारस्परिक विश्वास की भावना के साथ हुआ।
देशलहरा के पुनः अध्यक्ष बनने पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर,सौरभ रूनवाल,पवन रांका,दिलीप वशिष्ठ,तरुण चतुर्मुथा,दिनेश सुराणा सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर के लुनिया चौराहा स्थित मेसर्स कृषक समर्थ एग्री क्लीनिक बीज विक्रय केन्द्र पर अमानक बीज बेचने पर कार्रवाई की गई है और इस बीज विक्रय केंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस दुकान द्वारा बीज विक्रय में नियमों एवं मापदंडों का उल्लंघन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। दुकान द्वारा बेचे गए 20 क्विंटल सोयाबीन बीज (वैरायटी 1501 एवं 2433) में बुआई के बाद

अपेक्षित स्तर का अंकुरण प्राप्त नहीं हुआ। किसानों को बीज से पर्याप्त अंकुरण नहीं मिल पाने के कारण व्यावसायिक एवं आर्थिक हानि हुई है। इसके साथ ही किसानों को बीज का हाथ से लिखा हुआ कच्च बिल भी प्रदान किया गया। इस संबंध में इस विक्रय केंद्र को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया पर कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। नियमों और प्रावधानों का उल्लंघन करने पर इस दुकान पर कई प्रासंगिक विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने पर बिलकिसगंज झागरिया स्थित दुकान मेसर्स धान्वी सीडस एण्ड पेस्टीसाईडस पर कार्रवाई की गई है और दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इस दुकान द्वारा यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत के अनुसार इस दुकान द्वारा 320 रूपये प्रति बोरी की दर से यूरिया एवं 1800 रूपये प्रति बोरी

की दर से डीएपी की बिक्री की गई और 2440 रूपये की राशि वसूल की गई है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विक्रेता की दुकान का निरीक्षण किया गया और जांच की गई। जांच के दौरान विक्रय दरों में अनियमितता पाई गई। अनियमितताएं पाए जाने पर आगामी आदेश तक इस दुकान पर उर्वरक एवं कीटनाशकों का विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top