ऑफीसर कॉलोनी मार्ग पर बनेगा नाला- विधायक पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाला मार्ग एक दर्जन कालोनियों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है इस मार्ग पर जहां शासकीय विभागों के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण निवास करते हैं वही नगर पालिका के पुराने एवं नवीन फिल्टर प्लांट भी इसी मार्ग पर स्थित है. बारिश के समय बड़ी मात्रा में इस मार्ग पर पानी का भराव होता था जिसके चलते कन्याशाला में अध्यनरत आने वाली छात्राओं को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था,

इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने परिषद में प्रस्ताव पारित कर समस्या का पूर्णता निदान करने का निर्णय लिया जो आज नपा अध्यक्ष की दूर दृष्टि सोच एवं वार्ड पार्षद की सक्रियता से पूर्ण होने को है. इस आशय के विचार विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने ऑफीसर कॉलोनी मार्ग पर बनने वाले नाला निर्माण कार्य के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किए. उक्त कार्य का भूमि पूजन गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति,

पार्षद तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, रोगी कल्याण समिति सदस्य उत्थान धारवा की विशेष उपस्थिति मे पूर्ण हुआ. भूमि पूजन अवसर पर सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी के संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य नागरिक को सहित स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य है पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य को समयावधि में पूर्ण करें.

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गत दिनों नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा रामपुरा डेम पहुंचकर जलाशय में भंडारित जल का निरीक्षण कर नपा अधिकारियों को पार्वती नदी की शटर लगाने के निर्देश दिए गए थे, उसी का परिणाम यह रहा कि निर्देश पर गंभीरता से पालन करते हुए आज पार्वती नदी में शटर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पार्षद डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा एवं नपा के जलशाखा उपयंत्री पी.के. साहू सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि इस वर्ष पर्याप्त बारिश नही होने के आसार है, ऐसी स्थिति में नगरवासियों को ग्रीष्म ऋतु में

पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय हो सकें इसके लिए समय पूर्व शटर लगाने का कार्य आवश्यक हो गया था। साथ ही श्री मेवाड़ा ने नगर की प्राकृतिक धरोहर खेड़ापति कमल तालाब एवं कन्नौद रोड़ स्थित काला तालाब में भंडारित जल को सुरक्षित रखने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, ताकि जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों जलस्त्रोतों के जल को शुद्धिकरण कर नगर में प्रदाय किया जा सकें। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने नलों में टोटी लगाकर रखें, ताकि पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर रमेश यादव, प्रहलादसिंह वर्मा, कैलाश बागवान, फूलसिंह मालवीय सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top