

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहर के मोबाइल व्यापारी एसोसिएशन का का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से आयुष्मति टेलीकॉम के दीपक तुतलनी को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलानी का फूल माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। आपको बता दें की शहर में बड़ी संख्या में मौजूद मोबाइल व्यापारी संघ ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी व्यापारियों की आपसी सहमति से बस स्टैंड स्थित आयुष्मान टेलीकॉम के दीपक तुतलनी को अध्यक्ष चुना गया!

वही नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलानी ने रविवार को इंदौर भोपाल बायपास पर कार्यक्रम में अपनी मोबाइल एसोसिएशन की कार्यकारणी का भी गठन किया।
जिसमें मोबाइल एसोसिएशन का उपाध्यक्ष लक्क़ी गुप्ता ,विकास,कोषाध्यक्ष ऋतिक को महामंत्री भरत नाकोड़ा को सचिव अभिषेक आर्य ,पंकज रवि मोबाइल को सह सचिव विशाल जैन,रोहीत ताम्रकर, स्वप्निल,गौरव को,प्रवक्ता अर्जून ठाकूर को मीडिया प्रभारी पुनीत वर्मा,श्रेयांश जैन को और प्रचार मंत्री राहुल धनगर गोलू पांचाल को बनाया गया।

इस दौरान अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद रवि शर्मा,व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर,पत्रकार कमल पांचाल ने मोबाइल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक तुतलनी सहित नवीन कार्यकारणी के सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी! इस मौके पर मोबाइल एसोसिएशन के विकास चौरसिया, दीपक राठौर सहित मित्र शेख माजिद, नासिर खा, राकेश भेरू मौजूद रहे!

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत दिनांक 20 जुलाई 2025 को अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति सुनिता रावत के मार्गदर्शन में अनुभाग आष्टा के थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज द्वारा चौपाटी, मेहतवाड़ा, सिंगारचौरी, खाचरोद, नीलबड़, के क्षेत्रांतर्गत में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान अतंर्गत अनुभाग की पुलिस द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत सवारी बस , रिक्शा, स्कूल मैजिक/बस एवं अन्य वाहन के चालक , कंडेक्टर, सवारी से संवाद कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया, नशे की लत से परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और नशे से होने वाली गंभीर बीमारियो से अवगत कराया जाकर पाम्पलेट वितरित किये गये तथा शार्ट फिल्म ,वीडियो, रील दिखाकर, मानव श्रृंखला बनाकर, नुक्कड नाटक ,कार्यक्रम आयोजित कर गंभीर समस्या के रूप मे प्रदर्शित किया एवं सार्वजनिक स्थानों नशे से दूर रहने हेतु समझाया गया और हेल्पलाईन नम्बर 1993, 14446 एवं वेब पोर्टल https://ncbmanas.gov.in/ की जानकारी दी गयी।

नशे के आदी लोगो को नशे की लत छुडवाने के लिये पुनर्वास केन्द्र एवं चिकित्सीय सहायता लेने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम समाप्ति पर उपस्थित जन को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे सार्वजनिक स्थानों पर जनमानस को नशा न करने का संकल्प दिलाया, चौराहों पर आने जाने वाले व्यक्तियों को मानव श्रृंखला बनकर भी संदेश दिया| परिवहन बस , रिक्शा, मैजिक एवं अन्य वाहन के चालक/ कंडेक्टर, सवारी, आमजन , पत्रकार बन्धु एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवयुवकों की भी सहभागिता रख कर उन्हें भी नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई |




