नवरात्रि में खोकर माता मंदिर में मछली फेकने वालो असामाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार रामलाल पगारे को सौपा ज्ञापन- नवरात्रि में खोकर माता मंदिर में मछली फेकने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस द्वारा घटना को एक महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही नही करने तथा इस निंदनीय घटना के लिप्त आरोपी को गिरफ्तार नही करने के विरोध में विभिन्न हिंदू समाज के संगठनो ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार आष्टा रामलाल पगारे को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन सकल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने किया।

ज्ञापन के द्वारा प्रशासन को बताया गया कि गत् नवरात्रि में हिंदू समाज के पवित्र नौरात्रि पर्व के दौरान कमल खेडापति तालाब स्थित खोकर माता मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने मरी हुई मछलियॉ फेकी थी। इस घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुॅचा था तथा मामले की पूरी तहकीकात की परंतु आज दिनांक तक हिंदू धर्मं के पवित्र नौरात्रि पर्व के दौरान इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने वाले घटना में लिप्त व्यक्ति का पुलिस ने खुलासा नही किया ओर ना ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी की हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह मामला बहुत संवेदनशील हैं तथा हिंदू समाज की आस्था का मामला हैं।

यदि इस मामले में संलिप्त व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही नही की गई तो इस प्रकार की घिनौनी घटनाऐं अराजक तत्व आगामी हिंदू धर्मं के त्यौहारो पर करते रहेगें तथा ऐसे तत्वो को मनोबल मिलता रहेगा। पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत हैं पर इस मामले में क्यो अभी तक इस घटना करने वाले का खुलासा नही किया जा रहा हैं। ज्ञापन सौपने वालो ने इस मामले में संलिप्त व्यक्ति का नाम उजागर नही करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाऐं। तहसीलदार आष्टा को कहा गया कि जब पूरे शहर में जगह जगह सीसीटीवी फुटेज लगे तथा साईबर तंत्र व पुलिस के मजबूत मुखबीर हैं तो क्यो पुलिस आरोपी का नाम उजागर नही कर रही हैं।

ज्ञापन में शामिल सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, बजरंग दल के कालू सोनी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पूर्व पार्षद बाबूलाल मालवीय, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, पार्षद कमलेश जैन, सकल समाज के विभिन्न समाज के अध्यक्षगण बी.एस. वर्मा, राजू जयसवाल, पवन सुराणा, मुकेश नामदेव, मनीष डुंगरे, विजय खंडेलवाल, पवन वर्मा, देवकरण मालवीय पहलवान, रमेश भामा, मनीष धारवां, ओमप्रकाश पुरी, रमेश मालवीय, रवि कुशवाह, शिवनारायण मेवाडा, दिलीप मालवीय, मोंटू कोरी, जितेन्द्र राठौर, रामू पटवा, राहुल बरैठा, शिव पटवा, अमन बरैठा, राजेश मेवाडा, दिपांश विश्वकर्मा, संदीप मेवाडा, हिमांशु जाट, जय अजमेरा, रामू कुशवाह, हंसराज कुशवाह, नितिन महांकांल, सुनिल कचनेरिया, सौभाल सिंह, रोहित सेन, दीपक सोनी सहित सैकडो लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top