जॉय कॉस्मेटिक्स कंपनी ने श्वेता जनरल स्टोर्स, आष्टा को दिया मध्य प्रदेश का बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान श्वेता जनरल स्टोर्स को देश की ख्यातिनाम कंपनी जॉय कॉस्मेटिक्स की ओर से “मध्य प्रदेश का बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड” प्रदान किया गया। यह सम्मान प्रतिष्ठान की उत्कृष्ट बिक्री और श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है। इस अवसर पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर (ASM) बृजेश तिवारी, एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव (ASE) दीपांशु पटेल, टीएसओ सुशील मिश्रा और टीएसआई राकेश सेन स्वयं

आष्टा पहुँचे और श्वेता जनरल स्टोर्स के प्रोप्राइटर नरेंद्र पोरवाल को सम्मान-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से श्री पोरवाल को पहले भी उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन के लिए विदेश यात्रा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस सम्मान समारोह में सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह, पत्रकार राजीव गुप्ता, संजय वर्मा, संजय सुराणा, कपड़ा व्यापारी संघ के संरक्षक सुरेंद्र पोरवाल, शैलेन्द्र शर्मा सहित परिवारजन एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041– पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर पुलिस लाइन सीहोर परिसर में एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 65 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में मानसिक शांति, एकाग्रता, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। हार्टफुलनेस संस्थान से आए प्रशिक्षकों — हर्षित पुरोहित (प्रीसेप्टर), लोकेन्द्र राठौड़, ललित, रत्नेश शैव एवं श्याम यदुवंशी — ने ध्यान एवं

सहज मार्ग साधना की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति अपने हृदय की आवाज़ सुनकर भीतर की प्रेरणा को अपनाता है, तब वह अपने जीवन को नियंत्रित करना सीख जाता है। हृदय और मन के बीच तालमेल स्थापित करने की यह प्रक्रिया हार्टफुलनेस ध्यान कहलाती है। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय सीहोर के बाल चिकित्सा आईसीयू प्रभारी डॉ. शशिन्द्र भनारिया ने संतुलित पोषण पर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि कब, कितनी मात्रा में और किस प्रकार का भोजन करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ एवं ऊर्जावान बना रहे।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी सूबेदार बृजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय, एसआई (शस्त्र) राहुल श्रीवास्तव सहित थाना कोतवाली, मंडी, महिला, अजाक, यातायात एवं पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने नियमित ध्यान अभ्यास करने का संकल्प लिया, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक एकाग्रता, शांति एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top