केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से मिला आष्टा सरपंच संघ प्रतिनिधि मंडल

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सरपंच संघ आष्टा का एक प्रतिनिधि मंडल आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष मनोहरसिंह पटेल के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर केंद्रीय कृषि एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास (मामा का घर) पहुंच कर क्षेत्र के सरपंचों की विभिन्न मांगों को लेकर भेंट की एवं ग्राम पंचायतों में आ रही विभिन्न समस्या जैसे
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 1 लाख 20 हजा से बढ़कर 2 लाख 50 हजार की जाये
2 ग्रामीण क्षेत्र में किसानो की सुविधा हेतु ग्रेवल रोड खेत सड़क तथा सुदूर संपर्क सड़क पर लगी रोक हटाई जाए
3 ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों के सामग्री राशि का अविलंब भुगतान किया जाए
4 सीएम हेल्पलाइन 181 में आ रही परेशानी को दूर किया जाये
5 सूचना का अधिकार अंतर्गत क्षेत्र से बाहर के लोगों

द्वारा R T I लगाकर ब्लैकमेल करने तथा पैसे की मांग की जाती है इस पर रोक लगाई जाये,इसके अलावा ग्राम पंचायतो में आ रही विभिन्न अन्य समस्याओं से मौखिक रूप से कृषि मंत्री को अवगत कराया गया । जिसे मंत्री जी द्वारा सभी बातों को सुन कर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर ज्ञापन सोपने के दौरान मनोहर सिंह पटेल _ अध्यक्ष सरपंच संघ आष्टा, विष्णु परमार, राहुल राजपूत, भैरूसिंह ठाकुर,अकेसिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, नेपाल सिंह यादव, रघुवीर सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र परिहार, डॉक्टर इंदर सिंह, धीरज सिंह वर्मा, संतोष वर्मा, अशोक परमार, ठाकुर प्रसाद वर्मा, सवाई सिंह ठाकुर, सवाई सिंह ठाकुर, सुरेश मालवीय, आदेश विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, प्रेम वर्मा, लखन लाल वर्मा, ज्ञान सिंह छतरपुरा, संतोष विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सीहोर पुलिस द्वारा जारी की कितने अनुसार घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी, आरोपीगण रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सूने खेतों के पास से बिजली खंभे के बिजली तार करते थे चोरी, आरोपियों के कब्जे से 1100 किलो(11 क्विंटल) चोरी किया गया बिजली तार कीमती 4,00000 रुपये जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त एक टवेरा एंबुलेंस क्र. MP04 DB1105 जप्त की गई।
घटना का विवरणः- थाना इछावर अंतर्गत दिनांक 08.01.25 को लसूडिया कांगर दिनांक 24.04.25 को दुर्गपुरा व नरिसंहखेडा के बीच दिनांक 05.06.25 को ब्रिजिशनगर –

बोरदी के बीच एवं दिनांक 22.06.25 को ग्राम विजोरी – जमोनिया के बीच बिजली तार चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट लिखाई गई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना पर अपराध पंजीबद्ध किए गए थे.
पुलिस कार्यवाहीः-
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा लगातार हो रही बिजली तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने बाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी श्री विजय अंभोरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज वाडेकर द्वारा टीम गठित की गई थी ।

गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणों की पहचान की गई एवं दिनांक 01.07.25 को तकनीकी आधार पर आरोपीगणो को भोपाल से हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त एक टवेरा एंबुलेंश क्रमांक MP04 DB1105 एवं करीबन 1100 किलो (11 क्विंटल) कीमती करीबन 4,00000 रुपये चोरी गये तार जप्त किये गये। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

अपराध का तरीकाः- आरोपीगणो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में सूने खेतो के आसपास रेकी की जाती थी एवं रात के समय बिजली तारो को काट कर एंबूलेंश में रखकर ले जाते थे।
नाम आरोपीगणः-

  1. परवेज कुरेशी पिता कंछेदी कुरेशी उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 21 अयोध्या बस्ती सिरोंज हाल ऐशबाग भोपाल
  2. सतीश ठाकुर पिता रतनलाल ठाकुर उम्र 50 साल निवासी टीबी अस्पताल क्वाटर्स भोपाल
  3. मोहम्मद सुल्तान पिता अब्दुल हमीद उम्र 22 साल निवासी न्यू कबाड़खाना भोपाल
    जप्त किया गया मशरूकाः-

1100 किलो (11 क्विंटल) बिजली तार कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये एवं एक टबेरा एंबुलेंश क्रमांक MP04 DB1105 कीमती करीबन 10,00,000/- रूपये कुल मशरूका 14,00000/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
सराहनीय योगदानः-
निरीक्षक पंकज वाडेकर, सउनि. मनोज गिरी, प्र.आर. 198 अमित, प्र.आर. 347 विक्रम सिंह , प्र.आर.243 अनूप, आर. 311 नरेन्द्र जाट, आर. 65 कपिल मेवाड़ा एवं सायबर सेल प्र.आर. 262 सुशील साल्वे, प्र.आर. 258 शैलेन्द्र राजपूत व साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top