

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 22 8.2025 को सिविल हॉस्पिटल आष्टा संतोष दमाड़िया का सफलता पूर्वक अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया। युवक 3 अस्पतालों से निराश होकर सिविल अस्पताल आष्टा में आया। जब पता चला कि युवक को अपेंडिक्स है तो डॉ अमित माथुर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी की टीम जिसमे डॉ भूपेन्द्र परमार और डॉ जयदिप सिसोदिया ने मिलकर सफल ऑपरेशन किया, युवक को फैट अधिक होने के एवं अपेंडिक्स अत्यधिक बड़ा होने के कारण अपेंडिक्स लिवर के पीछे चला गया था, परन्तु डॉक्टरों टीम ने सफलता पूर्वक युवक का सफल ऑपरेशन किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल रीडिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला शिक्षा केंद्र, डाइट एवं मिशन अंकुर टीम द्वारा बच्चों की पढ़ने की क्षमता बढ़ाने और पढ़ाई को रूचिकर बनाने के उद्देश्य से जिले में 06 दिवसीय चलित मोबाइल रीडिंग वैन का संचालन किया जा रहा है। इस वैन का मुख्य उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना और पुस्तक पढ़ने की


आदत के प्रति जागरूक करना है, ताकि प्रत्येक बच्चा किताबों में अपने जीवन से जुड़ी कहानी खोज पाए और आत्मविश्वास से कह सके –“मेरी किताब, मेरी कहानी”। यह रीडिंग वैन दो दिन सीहोर में तथा एक-एक दिन जिले के शेष चारों विकासखंडों आष्टा, सीहोर, इछावर एवं भेरुन्दा में भ्रमण करेगी। शुभारंभ के पश्चात डीपीसी श्री रमेश उइके एवं डाइट प्राचार्य डॉ.अनीता बड़गुर्जर ने शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या विद्यालय का भ्रमण किया तथा बच्चों को रोचक कहानियां सुनाई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कहानी का आनंद लिया और चर्चा में सक्रिय भागीदारी की।

इसके बाद बच्चों से साहित्य के जीवन में महत्व पर चर्चा की गई और जीवनभर पढ़ने की आदत विकसित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डाइट से श्री राकेश अग्रवाल, विकासखंड से श्रीमती हेमलता तोमर, श्रीमती योगिता लोधा, श्री गेंद राज विश्वकर्मा, जनशिक्षक श्री राजेश राय, श्री आत्माराम बामनिया, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती नीना सिंह दुबे तथा मिशन अंकुर टीम से श्री सुमित साध, श्री सुमन स्वर्णकार, श्रीमती स्नेह द्वेवेदी और श्री अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधानमंत्री आवास योजना से श्री नरेश कुमार शंकवार के पक्के घर का सपना हुआ साकार। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। इसके योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है। अपने सिर पर एक पक्की छत होना हर व्यक्ति का सपना होता है। स्वयं का पक्का मकान, जहां वह अपने परिजनों के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।

लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए पूरी जिन्दगी भर की पूंजी लगाने पर भी पक्का मकान बनाना संभव नहीं हो पाता। सीहोर के वार्ड क्रमांक 15 कोहली मोहल्ला निवासी श्री नरेश कुमार शंकवार ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का मकान होगा। श्री नरेश कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके पक्के घर के सपने को साकार किया है। अब वह अपने परिवार के साथ बिना किसी परेशानी के प्रधानमंत्री आवास में रह रहे हैं।

श्री नरेश कुमार ने बताया कि कच्चे घर में बारिश के मौसम में रहने में बहुत परेशानी होती थी। छत से पानी टपकने के साथ ही सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीवों का घर में घुस जाने का डर हमेशा बना रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें इन सब चिंताओं से मुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिली और कुछ महीनों बाद घर बनकर तैयार हो गया। श्री नरेश कुमार शंकवार ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिलेभर से आए 45 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं

ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


