

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनसुनवाई में ग्राम पंचायत पिपलिया सलारसी के सरपंच सोभालसिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीणों के साथ पहुच कर ग्राम के लोगो को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग पत्र सौपा । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने कार्यालय आये सभी ग्रामीणों का जलपान करा कर सत्कार किया एवं उनकी समस्याओं एवं मांगो को सुना एवं हल करने का भरोसा दिया ।आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे थे ।

स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की

आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने श्यामपुर मगरदा में बिरससा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित कराने हेतु चबुतरा निर्माण कराने,कृषि कार्य हेतु तीन माह का अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय कराने,

वर्ष 2021 से कुआ बंद हाने से विद्युत कनेक्शन विच्छेद कराने,विद्युत देयक समायोजन और विद्युत प्रकरण समाप्त कराने, जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने,सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कराने,पिपलिया सलारसी में आवास हेतु भूमि प्रदाय कराने ,पति की मृत्यु उपरांत पति के परिवार द्वारा परेशान करने,आर्थिक सहायता प्रदाय कराने,जल आपूर्ति हेतु ग्राम भेरूपुर में पानी की टंकी निर्माण कराने,,राधा कृष्ण मंदिर गंज आष्टा के ऊपर से तार हटवाने,मुक्तिधाम सौंदर्याकरण ग्राम खामखेड़ा जत्रा में,पुरानी बावड़ी जीर्णोद्वार ग्राम पंचायत बड़घाटी
माताजी मंदिर टीन शेड निर्माण बमूलिया रायमल,

नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कराने,भेरूपुर में नवीन आंगनबाड़ी स्वीकृत कराने, आवास की तृतीय किस्त प्रदाय कराने,बड़ोदिया गाडरी में ट्रांसफार्मर रखवाने संबंधी,वाद्ययंत्र हेतु राशि प्रदाय कराने,श्रीराम मंदिर हरनावदा का जीर्णोद्वार,निपानिया रोड़ से शिवखेड़ी तक सड़क निर्माण करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

