
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विगत दिनो नगर के श्री महावीर स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर, गंज में चातुर्मास हेतु साध्वीमण्डल का प्रवेश हुआ था जो वर्तमान में मंदिर के उपाश्रय में विराजमान है और प्रतिदिन प्रातः 9 से 10.15 तक उनके प्रवचन एवं सत्संग का लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है तथा उनके मुखारविन्द से बह रही ज्ञान की गंगा में सभी धर्मानुरागी जन डुबकी लगाकर जीवन का सार समझने की कोशिश करते हुये भवसागर से तरने का प्रयास कर रहे हैं। साध्वीमंडल में ढंक तीर्थोद्धारिका प.पू. साध्वी. श्री चारूव्रताश्रीजी म.सा. की

शिष्या प.पू. साध्वी श्री नम्रव्रता श्री जी म.सा., मग्नव्रताश्रीजी म.सा. और मीतव्रता श्री जी म.सा. शामिल हैं। अपने प्रथम प्रवचन में प.पू. नम्रव्रता श्री जी म.सा. नें बताया कि हमें इस नश्वर देह को इस बार सांसारिक गहनो को छोड़कर चातुर्मासिक अलंकार से सजाना है जैसे प्रभुपूजन, प्रतिक्रमण, प्रत्याख्यान आदि से तन-मन को सुशोभित करना है। साथ ही अनंतलब्धिनिधान श्री गौतम स्वामी की प्रतिमा का विधान के साथ गुरूपूजन करते हुये उनकी प्रतिमा को भी विराजित किया गया जिसका सौभाग्य श्रीमान् सुन्दरलाल जी प्रकाशचंद जी वोहरा परिवार को प्राप्त हुआ।

साध्वीवर्या नें अपने प्रवचन में समय की महत्ता को उल्लेखित करते हुये कहा कि हमें चातुर्मास का जो सुनहरा समय मिला है उसका सदुपयोग कर लेना चाहिये। समय के सदुपयोग से ही कर्मो की निर्जरा और सुनहरा भविष्य संभव है तथा समय को न तो खरीदा जा सकता है और न बीते समय में पुनः लौटा जा सकता है। लेकिन वर्तमान समय को सुधारा जा सकता है और हमें यही करना है। साथ ही साध्वीवर्या नें श्रावक जीवन के कर्तव्य से भी सभी का परिचय कराया और नमस्कार महामंत्र का लय-ताल के साथ कैसे जप करना है और जप करते समय विभिन्न मुद्रायें कैसी होनी चाहिये

इसका भी विस्तृत ज्ञान प्रवचन के माध्यम से सभी बंधुओ को प्राप्त हुआ। साध्वीवर्या नें तप की महिमा का भी वर्णन करते हुये कहा कि अतृप्त और असंतुष्ट मन को नियंत्रित करने का एकमात्र साधन तप है। तप के द्वारा ही पूर्वकृत कर्मो का क्षय होता है। जिस प्रकार तंतु के बिना वस्त्र नहीं बनते हैं, शक्कर के बिना मिठाई नहीं बनती है, जमीन के बिना मकान नहीं बनता है उसी प्रकार तप के बिना कर्माे की निर्जरा नहीं होता है और कर्माे की निर्जरा के बिना मोक्ष प्राप्त करना असंभव है। अंत में शाश्वत् बहू मण्डल द्वारा नवकार महामंत्र की महिमा को बताते हुये एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई और गुरूवंदन के साथ प्रवचन का समापन हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ➡️थाना मंडी पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी गए डंपर वाहन को गुजरात राज्य से बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं , डंपर करीब ₹65 लाख रूपये की कीमत का है। 🔎 घटना का विवरण- ➡️ दिनांक 05.07.2025 को फरियादी दिनेश पिता रोशनलाल मेवाड़ा, निवासी रायपुरा, जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 12 चक्का डंपर वाहन क्रमांक MP-37-ZF-7006 चोरी हो गया । जिसकी अनुमानित कीमत ₹65,00,000/- (पैंसठ लाख रुपये) हैं।

➡️थाना मण्डी सीहोर में अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया ।
👮♂️ पुलिस की त्वरित कार्यवाही :-
➡️मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनिता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मागर्दर्शन में 6 सदस्यीय विशेष टीम गठित कर त्वरित माल बरामद करने के निर्देश दिए गए ।
➡️ अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु 5000/-रूपये का इनाम की उदघोषणा की गई ।

➡️थाना प्रभारी निरीक्षक माया सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने:- घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संभावित रूट को चिन्हित किया, टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर डंपर के गुजरात राज्य की ओर जाने की पुष्टि हुई ।
➡️ मध्यप्रदेश व दीगर राज्य गुजरात के करीबन 500 फुटेज चैंक कर 700-800 किलोमीटर तक वाहन को सफलतापूर्वक ट्रेस किया , गुजरात पुलिस की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम के सहयोग से आरोपियों को पकडने के प्रयासों के फलस्वरूप दबाब आने पर

आरोपी डम्फर को अहमदाबाद रोड हाइवे गोधरा गुजरात में छोडकर भाग गये ,आरोपियों ने डंपर को बेचने की तैयारी में रंग व अन्य पहचान चिह्नों को बदलने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से डंपर बरामद कर लिया गया।
✅ जप्त मशरूका (बरामद संपत्ति)
• डंपर वाहन: MP-37-ZF-7006 , कीमत: ₹65 लाख रुपये
🌟 इस कार्यवाही में विशेष योगदान
✅थाना मंडी पुलिस टीम
• निरीक्षक माया सिंह, उनि. राकेश कुमार पंथी (विवेचक) ,प्र.आर. अतुल सिंह, अनिल दोहरे , महेंद्र मेवाड़ा,आर. नेपाल सिंह, शिवराज चंद्रवंशी ,

साइबर सेल सीहोर सुशील साल्वे, विवेक दांगी, शैलेन्द्र राजपूत ,उनि शैलेन्द्र राठौर साइबर सेल भोपाल एवं गुजरात पुलिस SOG टीम का विशेष योगदान रहा ।
✅ डम्फर के मालिक ने पुलिस टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया । 📌वाहन की सुरक्षा हेतु अपील – पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जनसामान्य से अपील कि हैं वह अपने वाहनों में सेंन्टर लॉकिंग सिस्टम, स्टेरिंग लॉक, व्हील लॉक एवं जीपीएस सिस्टम का उपयोग आवश्यक रूप से करें, एवं वाहन को सुरक्षित स्थान पर खडा करें, ताकि वाहन चोरी की घटनाओं को रोका जा सके ।
