नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पवित्र श्रावण मास में जहां पुरुष अपने कंधों पर कावड़ लिए प्रभु की भक्ति करते है, वही मातृशक्ति भी अपने सिर पर कलश लिए भक्ति मे लीन होकर नाचते गाते भोलेनाथ की अराधना करती है. आज नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति मे पुराना दशहरा मैदान से कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जो संगम मंदिर स्थित भगवान पशुपतिनाथ जी की पूजा अर्चना कर एवं जलाभिषेक कर संपन्न हुई. नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने सभी कावड़ यात्रियों को शुभकामनायें देते हुवे प्रभु से प्रार्थना की कि आपकी हर मनोकामना प्रभु पूर्ण करें. इस अवसर पर पार्षद सुभाष नामदेव, तारा कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का किया जाए औचक निरीक्षण – कलेक्टर, उपार्जन, भंडारण और वितरण से जुड़ी गतिविधियों में किसानों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए – कलेक्टर, उपार्जन के दौरान किसानों की समस्याओं का किया जाए तुरंत निराकरण – कलेक्टर, कलेक्टर ने भैरूंदा जनपद के मूंग उपार्जन केंद्रों, उर्वरक विक्रय केंद्रों सहित अन्य कृषि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने भैरूंदा जनपद के विभिन्न मूंग उपार्जन केंद्रों, डबल लॉक फर्टिलाइजर स्टॉक केंद्र तथा निजी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसानों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा उपार्जन एवं वितरण प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उपार्जन, भंडारण और वितरण से जुड़ी समस्त गतिविधियों की निरंतर निगरानी रखें,

ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसान को वास्तविक लाभ मिले। निरीक्षण के दौरान भैरूंदा एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मूंग उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण- भादाकुई स्थित मूंग उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि किसानों द्वारा बुक किए गए स्लॉट्स का समय किसी भी स्थिति में व्यर्थ न जाए। प्रत्येक किसान को उपार्जन के लिए निर्धारित समय पर ही उपार्जन किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर एफएक्यू मानकों के अनुरूप ही मूंग की खरीदी सुनिश्चित की जाए और इस प्रक्रिया में कोई लापरवाही न हो।

इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था, तौल कांटे की सटीकता तथा बारदानों की उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्हें सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर मूंग विक्रय के लिए आए किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन के दौरान किसानों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए।

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण- श्री बालागुरू के. ने भैरूंदा क्षेत्र के निजी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित सभी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाए तथा किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, स्टॉक छिपाने अथवा जिले से बाहर अवैध रूप से उर्वरक एवं बीजों के स्थानांतरण करने पर कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि जिले में उर्वरकों एवं

बीज की कमी न हो और जिले के किसानों को समस्याओं का समाना नही करना पड़े। डबल लॉक फर्टिलाइजर स्टॉक केंद्र का निरीक्षण- कलेक्टर श्री बालागुरू के. भैरूंदा स्थित डबल लॉक फर्टिलाइजर स्टॉक केंद्र का निरीक्षण किया। डबल लॉक फर्टिलाइजर स्टॉक केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्वरकों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था, समय पर वितरण और गुणवत्ता की निगरानी के संबंध अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की मांग के अनुसार समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों की फसलें प्रभावित न हों।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 वेदिकाओँ के साथ 1008 दीपों का प्रज्वलन कर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजन इस महायज्ञ में गायत्री परिवार और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर भोपाल के उपजोन प्रभारी आरपी हजारी, महेश विजयवर्गीय, सुरेश त्यगाी, राजेन्द्र मोदी, रमिला परमार आदि ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वारा एवं

गुरुदेव एवं वंदनीया माता के सूक्ष्म संरक्षण में मातृशक्ति संवर्धन वर्ष और दिव्य अखंड दीप की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में किया गया, इसका उद्देश्य विश्व शांति की कामना करना, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में ध्यान साधना, प्रज्ञा योग, नारी जागरण, संस्कार परंपरा और कन्या कौशल शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. गायत्री परिवार का यह आयोजन धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन का भी एक प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा,

नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मोहितराम पाठक, मनोज दीक्षित मामा आदि मौजूद थे। यहां पर मौजूद वक्ताओं ने कहाकि भारतीय संस्कृति में सदा से ही नारी शक्ति की पूजा होती आई है. हमारे ऋषि-मुनियों ने भी नारियों का समुचित सम्मान देते रहे हैं. जहां-जहां नारी का सम्मान व उसकी पूजा होती है, वहां ईश्वर की कृपा बरसती रहती है। गायत्री परिवार को प्रेम और आत्मीयता के आधार पर बना देव परिवार बताया। आज समाज में सृजनात्मक आन्दोलनों में सक्रिय स्वयंसेवी संगठन हैं, लेकिन पारिवारिकता का अभाव है। कार्यक्रम के पश्चात गायत्री परिवार सीहोर ट्रस्ट मुख्य प्रबंधक ट्रस्ट्री श्रीमती रमिला परमार ने कार्यक्रम में आए दूर-दराज के श्रद्धालुओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में सड़कों पर आवार घूम रहे गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही गौवंशों को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले गौवंशों के मालिकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। अमलाहा हाईवे टोल प्रबंधन एवं आष्टा नगरपालिका द्वारा आवारा गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में छोड़ा गया। इसके साथ 02 गौ पालकों पर गायों को आवारा छोड़ने पर एक हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया और उन्हें उनके गौवंश सौंपे गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top