

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सशक्त,समर्थ ओर आत्मनिर्भर भारत का सपना,स्वदेशी से ही पूर्ण होगा -गोपालसिंह इंजीनियर, विधायक ने स्वदेशी को लेकर कोठरी मंडल में शुरू किया जनजागरण अभियान, विधायक ने की नागरिको से देश में बने सामान को ही खरीदने और बेचने की अपील। देश के प्रधानमंत्री का भारत को समर्थ, आत्मनिर्भर,सक्षम,शक्तिशाली बनाने का जो सपना है वो केवल स्वदेशी से ही पूर्ण होगा । जब हम सब अपने दैनिक जीवन मे स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे । जब भी घर से बाजार दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं खरीदने जाये तो दुकानदार से स्वदेशी वस्तुएं ही

मांगे ओर देश मे ही बनी वस्तुएं खरीदेगे तब हम पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूर्ण कर सकेंगे । उक्त आव्हान आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कोठरी मंडल में स्वदेशी अभियान के शुभारम्भ अवसर पर नागरिको से कहे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कोठरी में कार्यकर्ताओं के साथ दुकानों पर पहुच कर स्वदेशी अपनाओ,स्वदेशी खरीदो,स्वदेशी का ही उपयोग करो की अपील की । विधायक ने कहा की स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ को लेकर पूरे देश के नागरिको एवं व्यापारियों को यह संदेश जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में भारत की पूर्ण निर्भरता है,उन क्षेत्रों में किसी भी विदेशी उत्पाद की ना ही बिक्री करे ओर ना ही खरीदी करे ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से देश के सभी व्यापारियों और आम लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की थी। अमेरिका द्वारा भारी टैरिफ लगाने के बाद भी आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों की यही राय थी कि यदि भारत अपने आंतरिक बाजार को मजबूत कर ले तो अमेरिकी टैरिफ से अच्छी तरीके से निपटा जा सकता है । इसलिये हमे स्वदेशी अपना कर अमेरिका को कड़ा जवाब ओर संदेश देना है । विधायक ने सभी नागरिको,दुकानदार भाईयों से भी कहा की वे आगे आये और स्वदेशी सामान को खरीदने, बेचने और अपनाने को लेकर जन जागरण अभियान में सहयोग करे । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की

नवरात्रि से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को जीएसटी रिफॉर्म के माध्यम से पूर्व में जो 5,12,18,28% प्रतिशत का स्लैब था उसे खत्म कर अब केवल दो स्लैब 5 एवं 18% कर देश की करोड़ो नागरिको,उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है । कई खाद्य सामग्री,जीवन रक्षक दवाओं को 0% के स्लैब में किया गया है । जीएसटी रिफॉर्म के प्रति हम सब देश के प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है । कोठरी में स्वदेशी जन जागरण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,पार्षद राधेश्याम दलपति,सुनील केलिया,सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता,पदाधिकारी,कोठरी नप के पार्षद बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।

सीहोर,24 सितम्बर,2025
जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्वसहायता समूह उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीहोर स्थित गीता मानस भवन में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन दिवसीय स्वदेशी उत्पाद मेला का आयोजन किया जाएगा। इस स्वदेशी उत्पाद मेले में विभागीय योजनाओं के लाभांवित समूहों, हितग्राहियों और स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय उत्पादित सामग्रियों के स्टॉल लगाये जाएंगे।

